कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे । इस शिलान्यास में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन, शिक्षा व्यवस्था बनेगी Swift, Smart और Simple
यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वाराणसी के राजा तालाब स्थित गंजारी क्षेत्र में बन रहा है। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।
ये भी पढ़ें: पहले छोड़ दी डॉक्टरी, फिर त्यागा IAS का पद, अब करती ये काम
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम भी भोलेनाथ पर ही है. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक स्टेडियम का डोम भगवान शिव के डमरू जैसा होगा. स्टेडियम में लगने वाली फ्लड लाइटें भगवान शिव के त्रिशूल की तरह होंगी. इतना ही नहीं, बेलपत्र के समान प्रवेश द्वार होगा. दर्शकों के बैठने की व्यवस्था सीढ़ियों की तरह होगी. कुल मिलकर इसका वास्तु भगवान शिव पर आधारित होगा.