नोएडा में मुस्लिम राम भक्‍त का अनोखा ऑफर..ये नाम है तो ज़िंदगी भर खाना फ़्री

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला विराजमान हो गए हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से ही देश में राम नाम का एक अलग ही माहौल बन गया है। ऐसे समय में नोएडा (Noida) से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां मुस्लिम समाज के एक शख्‍स ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। मोहम्‍मद ओवैस (Mohammad Owais) ने राम मंदिर बनने और रामलला के विराजमान होने की खुशी में एक अनोखा ऑफर दिया है। ओवैस ने पोस्‍टर लगाया है कि श्री राम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, हनुमान जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए जीवन भर फ्री खाने (Free Food) का ऑफर है।
ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज..दिल्ली-नोएडा एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल..ये है डिटेल

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-16 में मोहम्‍मद ओवैस साल 2010 से बॉबी फूड कार्नर नाम से खाने की दुकान लगाते हैं। मोहम्मद ओवैस राम मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान में पोस्टर लगाकर एक अनोखा ऑफर दिया है। इसमें ल‍िखा है कि भगवान श्री राम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, श्री बजरंग बली जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए सम्मान और फ्री खाने की व्यवस्था की गई है। यह पोस्टर उन्‍होंने अपनी दुकान के आसपास भी लगाया हुआ है। जिसमें लिखा है कि राम परिवार नाम के व्यक्तियों को खाना फ्री हमेशा के लिए।

मोहम्मद ओवैस (Mohammad Owais) मूल रूप से बदायूं के हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2010 से सेक्टर-16 में रहकर अपने परिवार चला रहा है। लेकिन कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर आपसी मतभेद कर लेते हैं। हम और हमारा परिवार हर एक समुदाय के त्योहारों को मनाते हैं। उनके ईश्वर में हमारी भी आस्था है। इसीलिए हम भगवान राम का मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम, लक्ष्मण, सीता और बजरंग बली नाम के भाई-बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था किया हूं। साथ ही दुकान पर आने पर उनका हम सम्मान भी करेंगे।

मोहम्मद ओवैस ने आगे कहा कि मैं अपने जीवन में जब तक दुकान चलाऊंगा, मैं तब तक इन नाम के भाई-बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था रखूंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनने से हमें बहुत खुशी हुई है।

उन्होंने आगे पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे इस कार्यक्रम से मेरे समुदाय के कुछ लोग नाराज भी हैं। उन्होंने मुझ पर और इस खाने की व्यवस्था पर ऑब्जेक्शन उठा दिया है। उन्होंने मुझसे कई तरह की बातें की है। लेकिन इससे मेरे इरादे पर कोई असर नहीं होगा। मैं पूरी तरह से हिन्दू धर्म का सम्मान करता हूँ। इसीलिए मैंने राम मंदिर की खुशी में अपनी दुकान पर खाना फ्री कर दिया है।