Ujjain Mahakaleshwar: उज्जैन महाकाल भक्तों के बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं तो यह खबर पूरी पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में श्रावण माह के दौरान रविवार और सोमवार की ऑनलाइन भस्म आरती (Online Bhasma Aarti) बुकिंग सुविधा को बंद कर दिया गया है। इन दिनों भस्म आरती (Bhasma Aarti) दर्शन की इच्छा रखने वाले सामान्य दर्शनार्थियों को मंदिर कार्यालय के पास स्थित बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन अनुमति लेनी होगी।
ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी
कुछ दिनों पहले कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया था कि पवित्र श्रावण मास में रविवार और सोमवार के दिन वीआइपी दर्शनार्थी की बुकिंग नहीं होगी, लेकिन मंदिर प्रशासन ने सामान्य भक्तों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति (Mahakal Temple Management Committee) द्वारा हर साल श्रावण मास में रविवार और सोमवार के लिए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को कैंसिल कर दिया जाता है। इस बार भी उक्त दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग को ब्लाक कर दिया गया है। यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण के लिए होती है।
श्रावण माह में रविवार व सोमवार को वीआइपी दर्शन पर भी रोक
इन दिनों में सामान्य दर्शनार्थियों को फ्री ऑफलाइन अनुमति प्रदान की जाती है, लेकिन इस बार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार श्रावण माह में रविवार व सोमवार को वीआइपी भक्तों को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वीआइपी के लिए आरक्षित 700 सीट सामान्य दर्शनार्थियों के कोटे में शिफ्ट कर दी जाएगी। इससे देशभर से आने वाले अधिक दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन का मौका मिल सकेगा, लेकिन मंदिर की वेबसाइट पर श्रावण माह के लिए रविवार और सोमवार की बुकिंग करने की कोशिश करने पर इन दिनों की बुकिंग को ब्लाक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Kedarnath का ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा होगा!
ऑनलाइन होती है बुकिंग
आपको बता दें कि बाबा महाकाल मंदिर समिति द्वारा हरदिन 400 भक्तों को भस्म आरती दर्शन के लिए ऑनलाइन अनुमति दी जाती है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 200 रुपये जमा करना होता है। श्रावण में ऑनलाइन अनुमति व्यवस्था को ब्लाक कर ऑफलाइन के माध्यम से अनुमति दी जाती है। इस व्यवस्था में 400 ऑनलाइन तथा 300 ऑफलाइन की ऐसे कुल 700 भक्तों की अनुमति रहती है।
1100 सीट पर होना चाहिए इस साल बुकिंग
मंदिर समिति अगर कलेक्टर के कहे मुताबिक वीआईपी भक्तों को भस्म आरती दर्शन की अनुमति नहीं देती है, तो इस साल मंदिर के काउंटर से 1100 भक्तों को ऑफलाइन अनुमति मिलनी चाहिए। इसमें ऑनलाइन की 400 सीट, ऑफलाइन की 300 सीट और वीआइपी के लिए आरक्षित 700 सीट का समायोजन किया जाना चाहिए।
बुकिंग ब्लॉक करने का निर्णय मंदिर समिति का
अर्थ जैन, एसडीएम व ऑनलाइन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि श्रावण महीने के हर रविवार, सोमवार की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को ब्लाक किया गया है। यह निर्णय मंदिर समिति द्वारा लिया गया है। मेरा काम वेबसाइट निर्माता और मंदिर समिति के बीच समन्वय का है। समिति जो निर्देश देती है, उसका समायोजन वेबसाइट में कराया जाता है।