U19 WC: अंडर19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया है जहां उसका मुकाबला पहले सेमीफाइनल में मेजबान द.अफ्रीका को मात देने वाली टीम इंडिया से होगा।
ये भी पढ़ेंः पत्नी का चेहरा दिखाने पर ट्रोल हुए पठान, ट्रोलर्स ने लिखा ‘बेशर्मी मुबारक हो’
अंडर19 विश्वकप की बात करें तो भारत ने 5 बार विश्वकप पर कब्जा जमाया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 3 बार ये ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही है। वहीं अगर अंडर 19 फाइनल में दोनों टीमों की बात करें तो अभी तक फाइनल में दोनों ही टीमें 2 बार आमने सामने हुई है और दोनों ही बार 2012 और 2018 में भारत को जीत मिली है।
दूसरे सेमीफाइनल की बात करे तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 180 रनों के लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान के तरफ से अजान अवैस 52 रन और अरफात मिन्हास 52 को छोडकर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉम स्ट्राकर 24 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मैच में रन बनाने के लिए जूझती रही। 54 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हार के कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम को हैरी डिक्सन 50 रन ओली पीक 49 रन महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को संकट से निकालने का काम किया लेकिन अंत मे 164 पर 9 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत की दहलीज़ पर ले जाने में सबसे अहम भूमिका निभाई राफेल मैकमिलन ने जिन्होंने ने 29 गेंद पर 19 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। पाकिस्तान की तरफ से अली राजा ने 4 और अरफात मिन्हास ने 2 विकेट लिए।
अब 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जहां जूनियर टीम इंडिया सीनियर टीम के वनडे विश्वकप की हार का बदला लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।