Tv9 भारतवर्ष से ताबड़तोड़ इस्तीफे, एंकर समेत 5 लोगों ने चैनल को नमस्ते कहा

TV
Spread the love

मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद राय के टीवी9 छोड़ते ही चैनल में इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई है। चैनल में काम कर रहे पत्रकार एक के बाद एक चैनल का साथ छोड़ते जा रहे हैं।

ताजा खबर के मुताबक एंकर विवेक श्रीवास्तव समेत आउटपुट और पैकेजिंग मिलाकर 5 लोगों ने संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने वालों में एंकर विवेक के अलावा आउटपुट प्रोड्यूसर रणविजय और संजीव, जबकि पैकेजिंग प्रोड्यूसर प्रदीप और कुलदीप ने संस्थान से विदाई ले ली है।

इसके पहले करीब एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों ने चैनल को अलविदा कह दिया है जिसमें अभिषेक उपाध्याय, विवेक वाजपेयी, धर्मेंद्र द्विवेदी, अभिषेक नीलमणि, विपुल पांडेय, मधुर शामिल हैं। खबर है कि आने वाले दिनों में संस्थान से और भी इस्तीफे हो सकते हैं।

READ: TV9 Bharatvarsh, Journalist, Journalism, khabrimedia, Big Breaking News