TRP News: TRP का इंतजार खत्म हुआ। टीआरपी की ताजा रैंकिंग लिस्ट आ चुकी है। बता दें कि पहले नंबर पर न्यूज18 इंडिया (News18 India) है। बात की जाए दूसरे नंबर की तो दूसरे नंबर पर आजतक (AajTak) का झंडा बुलंद है। वहीं तीसरे नंबर पर टीवी9 भारतवर्ष (Tv9 Bharatvarsh) डटा हुआ है। इंडिया टीवी (India TV) चौथे जबकि रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) 5वें नंबर पर है। फिलहाल ज़ी न्यूज़ (Zee News) को छठे नंबर से संतोष करना पड़ रहा है। बाकी चैनलों की टीआरपी इस प्रकार है….
ये भी पढ़ेंः India News: इंडिया न्यूज़ में बवाल क्यों मचा है?


