TRP News: TRP का इंतजार खत्म हुआ। न्यूज़18 इंडिया (News18 India) ने नंबर-1 की कुर्सी बरकरार रखी है। पिछले हफ्ते दूसरे नंबर की जंग दो बड़े चैनलों में थी, आजतक और टीवी9 भारतवर्ष। लेकिन इस बार आजतक ने बाजी मारते हुए दूसरे नंबर की गद्दी हथिया ली। इस तरह टीवी9 भारतवर्ष तीसरे नंबर पर जा पहुंचा। चौथे नंबर पर इंडिया टीवी जबकि पांचवें नंबर पर रिपब्लिक भारत है। बाकी चैनलों की टीआरपी इस तरह है–

Note: अभी कुछ देर पहले ख़बरी मीडिया पर TRP की जो ख़बर शेयर की गई थी वो पिछले हफ्ते की थी। उसके लिए हम क्षमापार्थी हैं।- संपादक

