TRP News: TRP is here, quickly check the ratings of news channels

TRP News: TRP में बड़ा उलटफेर, न्यूज़18 इंडिया को किसने दिया झटका ?

TV दिल्ली NCR
Spread the love

TRP News: जिस टीआरपी का इंतज़ार मीडिया मुगल करते हैं वो आ गई है। लेकिन इस बार की टीआरपी में बड़ा उलटफेर हुआ है। महीनों तक सिर पर नंबर-1 का ताज सजाए बैठे न्यूज़18 इंडिया(News18 India) की कुर्सी आजतक(AajTak) ने ले ली है। आजतक की टीआरपी बढ़कर 13.1% पर पहुंच गई है। जबकि न्यूज़18 इंडिया की टीआरपी गिरकर 12.8% पर आ गई है। इस तरह न्यूज़18 इंडिया को इस बार नंबर-2 की कुर्सी से ही संतोष करना पड़ेगा।

तीसरे नंबर पर टीवी9 भारतवर्ष (TV9 Bharatvarsh) है जिसकी भी टीआरपी गिरी है। चौथे नंबर पर इंडिया टीवी (India TV) और पांचवें नंबर पर ज़ी न्यूज़ (Zee News) जबकि रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) फिलहाल छठे नंबर पर है। बाकी चैनलों की टीआरपी इस प्रकार है।