मीडिया के साथी सावधान..17 मार्च से शुरू होगा इम्तिहान

TV
Spread the love

एक बार फिर से भागमभाग मचेगी, एक बार फिर से मार-काट मचेगा। खुद को एक साल से ज्यादा समय तक नंबर 1 होने का दावा करने वाले चैनलों की नींद उड़ जाएगी। क्योंकि अब असली इम्तिहान की घड़ी आने वाली है।

क्योंकि 17 मार्च की तारीख की नजदीक है। और इसी तारीख से जारी हो सकती है न्यूज चैनलों की TRP(Television Rating Point)..जिसकी खबर मात्र से मीडियाकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि अब असली दबाव और तनाव सामने आने वाला है। अब खबरों के नाम पर कुछ भी परोसना नहीं चलेगा। खबरों के नाम पर दर्शकों भरमाने का धंधा भी बंद होगा।  फिर से वही गला काट प्रतियोगिता..एक दूसरे से आगे निकलने की होड़..ऐसा क्या चलाएं कि दर्शक उनके चैनल पर ठहर जाएं।

मैनेजिंग एडिटर से लेकर आउटपुट हेड…प्रोड्यूसर से लेकर प्रोडक्शन असिस्टेंट तक..सभी पर फिर से ज्यादा दबाव बढ़ना शुरू हो जाएगा। न्यूज रूम का शांत माहौल फिर से गर्म हो जाएगा। क्योंकि आने वाली है टीआरपी।

TRP जारी होते ही मैनेजिंग एडिटर से लेकर आउटपुट हेड, शिफ्ट इंचार्ज के बीच मीटिंग का दौर शुरू हो जाता है। चर्चा इस बात पर भी ज्यादा रहती है कि पहले, दूसरे, तीसरे नंबर पर रहे चैनल को किस कंटेंट से ज्यादा फायदा। ये भी देखा जाता है कि उनके खुद के आधे या एक घंटे का प्रोग्राम कितनी टीआरपी बटोर पा रहा है। ये देखने के बाद तय किया जाता है कि इस तरह का कंटेंट उन्हें आगे भी अपने यहां चलाना चाहिए या नहीं। जिस तरह का कंटेंट ज्यादा टीआरपी लेकर आता है उसे बढ़ा दिया जाता है और जिस कंटेंट में दर्शकों की रुचि नहीं होती या कम होती है वो चैनलों से गायब हो जाता है।

कब से बंद थी TRP ?

टीआरपी से छेड़छाड़ (TRP Manipulation) का मामला सामने आते ही टीवी रेटिंग्‍स जारी करने वाली संस्‍था ‘ब्रॉडकास्‍ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’(Broadcast Audience Research Council) यानि BARC ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 अक्टूबर 2020 से 12 हफ्ते के लिए रेटिंग्‍स न जारी करने का फैसला लिया था जो धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया। हालांकि इस बीच कई टीवी चैनलों ने TRP फिर से बहाल करने की मांग भी की थी।

TRP के बंद होने के पीछे की वजह क्या थी ?

ये मामला तब सामने आया जब मुंबई पुलिस ने ‘टेलिविजन रेटिंग पॉइंट्स’ (TRP) से छेड़छाड़ के मामले में BARC इंडिया के पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पार्थो दासगुप्ता(Partho Das Gupta) को गिरफ्तार किया। उसके बाद पार्थो ने जो खुलासे किए वो चौंकाने वाले थे।

TRP का मतलब क्या है ?

टीआरपी का मतलब है टेलिविजन रेटिंग पॉइंट(Televison Rating Point) एक ऐसा डिवाइस जिसके जरिए यह पता लगाया जाता है कि कौन सा प्रोग्राम या टीवी चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है? इसके जरिए किसी भी प्रोग्राम या चैनल की पॉपुलैरिटी को समझने में मदद मिलती है। प्रोग्राम की टीआरपी सबसे ज्यादा होना मतलब सबसे ज्यादा दर्शक उस प्रोग्राम को देख रह रहे हैं। टीआरपी, विज्ञापनदाताओं और इन्वेस्टर्स के लिए बेहद काम की चीज है क्योंकि इसी से उन्हें जनता के मूड का पता चलता है। टीवी चैनलों को अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से मिलता है। विज्ञापन दिखाने का हर टीवी चैनल का अपना-अपना रेट होता है। यह रेट इस बात से तय होता है कि किसी चैनल को कितने ज्यादा लोग देख रहे हैं? इसके बाद तो सीधा फंडा है- जो दिखता है, वो बिकता है।जिसकी सबसे ज्यादा TRP, उसके पास विज्ञापन देने वालों की उतनी ज्यादा भीड़। और इस भीड़ के चलते उसके विज्ञापनों के उतने ही ज्यादा रेट।

मौजूदा समय में टीआरपी मांपने का काम BARC इंडिया (ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया) करती है। इससे पहले यह काम टैम (TAM) करती थी।

कैसे मापी जाती है TRP?

सबसे पहले तो यह साफ कर देना जरूरी है कि टीआरपी कोई वास्तविक नहीं बल्कि अनुमानित आंकड़ा होता है। चैनलों की रेटिंग जानने के लिए चंद बड़े शहरों के कुछ चुनिंदा जगहों पर एक खास तरह की डिवाइस लगाई जाती है। इस डिवाइस को People Meter कहते हैं। जो अपनी एरिया के सभी सेटटॉप बॉक्स से कनेक्ट हो जाती है। TRP आम केबल टीवी कनेक्शन पर नहीं नापी जा सकती। इसके लिए सेटटॉप बॉक्स वाला केबल कनेक्शन जरूरी होता है। खास जगहों पर लगे ये people meter ये जानकारी भेजते हैं कि टीवी देखने वाले ने किस वक्त कौन-सा शो सबसे ज्यादा देखा? कितनी देर तक देखा? इसके अलावा पिक्चर मैचिंग वाले हिस्से को भी एनालाइज करके देखा जाता है कि कौन-सा शो सबसे ज्यादा देखा जा रहा है?

कैसे जारी होती TRP ?

TRP के जरिए ही इंडस्ट्री की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी BARC यानी Broadcast Audience Research Council एक लिस्ट जारी करता है। यह लिस्ट हर हफ्ते आती है। इसमें लिखा होता है कि किस चैनल को किस टाइम स्लॉट में कितने इंप्रेशन मिले? मतलब कितने लोगों ने उसे देखा?

तो तैयार हो जाइए क्योंकि टीवी न्यूज चैनलों में रेटिंग की असली जंग अब शुरू होने वाली है।

LINK: TRP, Television Rating Point, TRP manipulation, Broadcast Audience Research Council, BARC, Partho Das Gupta, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *