कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के दूसरे शहरों में बत्ती गुल को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। यूपी में घंटों बिजली कटौती को लेकर लगातार शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।
सोनभद्र दौरे के दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री, विद्युत निगम के चेयरमैन और अधिकारियों को तलब किया । मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा है कि यहां पैसे की कमी नही है इसलिए शहर में 24 घंटे तहसील पर 22 घण्टे और ग्रामीण इलाके में हर हाल में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बिजली कटौती के लिए फीडरवाइज अफसरों की जवाबदेही तक की जाए। और कहि भी कोई ट्रांसफार्मर खराब हो रहा है तो तत्काल बदलें और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बिजली भी खरीदी जाए पर यहां के सभी जिलों में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की जाए.