नोएडा मेट्रों में सफर और भी आसान, इस रूट पर होगें आठ नए स्टेशन

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब नोएडा मेट्रो में सफर करना और भी आसान होने जा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) का नया मेट्रो रूट प्रस्तावित है। यह सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) तक होगा। इस नए मेट्रो रूट पर संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) जल्द आएगी। खबरों के मुताबकि दिवाली (Diwali) के बाद डीपीआर तैयार हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मदद से ये डीपीआर (DPR) तैयार कराई जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे बोर्ड की बैठक में पेश किया जाना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida 51-52 मेट्रो से सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: एक्वा लाइन मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़
किस रूट पर होगा मेट्रो का नया कॉरिडोर
डीपीआर को तैयार करने से पहले इसको लेकर विचार किया गया है। शुरुआती फेज में तीन ऑप्शन पर चर्चा हुई। इसके बाद एक नया रूट फाइनल हुआ। ये रूट एक्सप्रेस-वे के पैरेलल बोटैनिकल गार्डन से कनेक्ट होगा। इसके तहत एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से होते हुए नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। ये सेक्टर 96 के पास से अलग होते हुए बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होगा।
डीपीआर में क्या होगा खास
नए प्लान के अनुसार एक्सप्रेस-वे पर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। जिससे कि एक्सप्रेस वे के दूसरी ओर के लोग भी मेट्रो सर्विस का फायदा उठा सकें। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की तरफ से बनाए जा रहे डीपीआर में मेट्रो स्टेशंस के आसपास पार्किंग के ऑप्शंस का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। हालांकि, इसके लिए पहले एक बार फिजिकल सर्वे भी किया जाएगा।
नए मेट्रो रूट पर होंगे कितने स्टेशन
आपको बता दें कि कॉरिडोर पर स्टेशनों की संख्या को लेकर एक राय बनने में बड़ी मुश्किल आई। यही कारण है कि कई बार स्टेशनों की संख्या को बदला गया। सबसे पहले 11 स्टेशन रखने का प्लान था। लेकिन बाद में ऐसा लगा कि स्टेशन ज्यादा हो रहे हैं तो दूसरी बार में इसे 9 कर दिया गया। फिर तीसरी बार में 6 स्‍टेशन ही रखे गए। हालांकि, अब आखिर में इस कॉरिडोर के स्टेशनों की संख्या 8 ही रखी गई है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi