Punjab News: पंजाब में बहुत जल्द ही टैक्सी (Taxi) से सफ़र करना महंगा हो सकता है। बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रही टैक्सियों पर राज्य सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। इसे लेकर सरकार द्वारा प्राइवेट तौर पर चल रहे ऐप्स को भी टैक्स के दायरे में ला सकती है। जिससे ब्ला ब्ला और जूम जैसी ऐप के जरिए टैक्सी बुक करने वाले लोगों का सफर महंगा हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः CM मान का केंद्र पर हमला कहा हम ख़ज़ाना ख़ाली नहीं भरने में विश्वास रखते हैं
ये भी पढ़ेंः मान सरकार का बड़ा तोहफ़ा..वाईफाई से लैस होंगे पंजाब के स्कूल
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में अवैध रूप से यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाली विभिन्न ट्रैवल कंपनियों की अनधिकृत टैक्सियों का चालान करने और इन कंपनियों को पंजाब में पंजीकृत करने के लिए जल्द ही एक नियम बनाने जा रही है। सरकार की इस नीति में सबसे ऊपर ब्ला ब्ला और जूम का नाम है।
पूल टैक्सी के तौर पर करती हैं दोनों कंपनियां काम
पंजाब के राजस्व विभाग (Revenue Department) को चूना लगा रही इन टैक्सियों को लाइसेंस जारी करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि कार पूलिंग ऐप ब्ला-ब्ला और जूम आदि के जरिए पंजाब सरकार के राजस्व को हर दिन लाखों रुपए का टैक्स नुकसान हो रहा है। सरकार अब इसे लेकर सख्त हैं, जल्द इन कंपनियों को भी टैक्स भरना होगा।
परमिट होल्डर टैक्सी वालों को हो रहा था नुकसान
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब की टैक्सी यूनियनों द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया था। क्योंकि ऐप के जरिए सरकार परमिट वाली टैक्सी चलाने वाले ड्राइवरों को काफी नुकसान हो रहा था। पंजाब सरकार ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।