Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से खुश कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से नोएडा (Noida) आने जाने वाले लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा। जाम से राहत दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की ओर से चार मूर्ति (Char Murti) गोल चक्कर पर हाईटेक अंडरपास बनाने की कवायद ने रफ्तार पकड़ ली है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-नोएडा-ग्रेटर नोएडा..4 जनवरी तक मौसम विभाग का अलर्ट पढ़िए
बहुत ही जल्द चार मूर्ति चौक को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से मुक्त करने की योजना धरातल पर उतरने की उम्मीद है। प्राधिकरण ने चार मूर्ति चौक को जाम फ्री करने के लिए बनने वाले अंडरपास को लेकर प्री बिड मीटिंग भी की है। इसमें छह से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने अपने कुछ सुझाव भी दिए हैं। प्राधिकरण ने इन सुझावों को मान लिया है। इनको टेंडर की शर्तों में जोड़ दिया गया है।
जानिए कितनी आएगी लागत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इस चौराहे पर लगभग 78 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंडरपास को बनाने के लिए टेंडर निकाले थे। कंपनियों को 28 दिसंबर 2023 तक टेंडर जमा करने थे। टेंडर प्रक्रिया के बाद अथॉरिटी में मीटिंग हुई। बता दें कि चार मूर्ति गोल चक्कर पर अंडरपास बनाने के लिए वैसे तो बीते कई सालों से चर्चा हो रही है, लेकिन नोएडा का पर्थला फ्लाईओवर शुरू होने के बाद चार मूर्ति गोल चक्कर जिस तरह जाम से परेशान हुआ है तब से यहां के लिएअंडरपास बनाने की मांग तेज हो गई है। अब लोगों का जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही काम शुरु होजाएगा। टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से बढ़ रही आबादी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी काफी तेज से रफ्तार से बढ़ रही है। चार मूर्ति चौक यहां का सबसे बिजी चौराहा है। चौराहे पर ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर दो तरफ यूटर्न बनाए तो गए हैं लेकिन इसके बाद भी जाम की समस्या बनी रहती है। गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से जाते हैं। ठीक इसी प्रकार 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी और प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं। इसके स्थायी समाधान के तौर पर यहां अंडरपास प्रस्तावित किया गया है।
जानिए कहां से होकर गुजरेगा अंडरपास
यह अंडरपास चार मूर्ति चौराहे पर 60 मीटर रोड के पैरलर बनाया जाएगा। प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर निकलेंगे। यूटर्न तक जाने का काम ही समाप्त हो जाएगा। इससे वाहन चालकों के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स ने इसका डिजाइन तैयार किया है। राइट्स ने ही शहर के ट्रैफिक मोबिलिटी प्लान तैयार करते हुए चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनाने का सुझाव दिया है। इसी सुझाव के मुताबिक प्राधिकरण अब अंडरपास बनवाने जा रहा है।