Train Ticket

Train Ticket: चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन में मिल सकती है कन्फर्म टिकट..जानिए कैसे?

Trending
Spread the love

ट्रेन में नहीं है कन्फर्म टिकट, तो ऐसे बुक करें Train Ticket मिलेगी कन्फर्म सीट

Indian Railways: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। आपको बता दें कि देशभर में हर दिन हजारों ट्रेनें चलाती हैं, जिनमें करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। इसके बाद भी बहुत से लोगों ऐसे होते हैं जिनको कन्फर्म सीट (Train Ticket) नहीं मिल पाती है। होली, दीपावली और छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान तो यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चार्ट (Chart) बनने के बाद चलती ट्रेन में भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है। बता दें कि बहुत कम लोगों को ही रेलवे के इस फीचर के बारे में जानकारी है, लिहाजा सीट खाली होने के बाद भी उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिल पाती है। यहां हम जानेंगे कि चार्ट बनने के बाद ट्रेन में कैसे खाली सीट को चेक कर सकते हैं। चार्ट बनने के बाद चलती ट्रेन में खाली सीट का पता लगाने के दो आसान तरीके हैं। आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः OTP Rules: मोबाइल पर आने वाले OTP को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

IRCTC App

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी का ऐप को खोलना होगा।
इसके बाद आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
अब होम पेज पर Train पर क्लिक करें।
Chart Vacancy पर टैप करें।
Chart Vacancy पर टैप करने के बाद एक नया ब्राउजर पेज ओपन होगा। यहां आपको ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और स्टेशन का नाम डालकर Get Train Chart पर क्लिक करना है।
Get Train Chart पर क्लिक करने के बाद आपको फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी और स्लीपर क्लास का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपको जिस क्लास में खाली सीट की जानकारी चाहिए, उस पर टैप करें। जैसे- अगर आपको थर्ड एसी क्लास में खाली सीट की जानकारी चाहिए तो थर्ड एसी पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर थर्ड एसी में खाली सभी सीटों की डिटेल्स सामने आ जाएगी कि किस कोच में कहां से लेकर कहां तक कौन-से नंबर की सीट खाली है।

ये भी पढे़ंः Rapido-Uber में सफ़र करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी ख़बर

IRCTC Website

इसके लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर भी जा सकते हैं।
ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और स्टेशन का नाम डालकर Get Train Chart पर क्लिक करें।
अब आपको फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी और स्लीपर क्लास का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपको जिस क्लास में खाली सीट का पता लगाना है, उस पर टैप करें। जैसे- अगर आपको स्लीपर क्लास में खाली सीट का पता लगाना है तो स्लीपर क्लास पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर स्लीपर क्लास में खाली सभी सीटों की डिटेल्स आ जाएगी कि किस कोच में कहां से लेकर कहां तक कौन-से नंबर की सीट खाली है।
खाली सीट की जानकारी मिलते ही तुरंत टीटीई से मिलें और किराया देकर सीट बुक करा लें। इस सीट के लिए टीटीई आपको मैनुअल टिकट बनाकर देगा, जिसके साथ आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।