Train Ticket: अब AC कोच में मिलेगी पूरी बेडरोल सुविधा
Train Ticket: भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) टिकट पर यात्रा (Travel) करने वालों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब एसी कोच (AC Coaches) में सफर करने वाले प्रत्येक RAC यात्री को पूरा बेडरोल उपलब्ध कराया जाएगा, पहले RAC टिकट पर यात्रा करने वाले दो यात्रियों को एक ही बेडरोल (Bedroll) साझा करना पड़ता था, जिससे असुविधा और आपसी विवाद की स्थिति बनती थी। इस नई व्यवस्था से यात्रियों की शिकायतें दूर होंगी और उनका सफर अधिक आरामदायक होगा। पढ़िए पूरी खबर…

कंफर्म टिकट जैसी सुविधा
RAC यात्री भले ही साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर सफर करते हों, लेकिन अब उन्हें कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) धारकों की तरह ही बेडरोल की पूरी सुविधा मिलेगी। कोच अटेंडेंट बर्थ पर पहुंचते ही पैकेट बंद बेडरोल उपलब्ध कराएंगे। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा, ‘RAC यात्रियों को अब कंफर्म टिकट वालों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और संतुष्टि के लिए लागू की गई है।’
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर

क्या मिलेगा बेडरोल में?
प्रत्येक RAC यात्री को एक पैकेट बंद बेडरोल, जिसमें दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया शामिल होगा।
ठंड से राहत के लिए एसी कोच में सभी जरूरी सामान उपलब्ध होंगे।
कंफर्म टिकट धारकों के समान सुविधाएं, जिससे RAC यात्रियों के साथ भेदभाव खत्म होगा।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे सावधान! फिर आने वाला है आंधी-तूफान!
रेलवे (Railway) का आकार लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने IRCTC और IRFC को क्रमशः देश की 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियों के रूप में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है। यह नई बेडरोल सुविधा RAC यात्रियों के अधिकारों की रक्षा और उनकी यात्रा को आरामदायक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर RAC यात्री को समय पर बेडरोल मिले, ताकि यह व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू हो।

