Train Ticket

Train Ticket: 1 अक्टूबर से बदल जाएगा रेल रिजर्वेशन का नियम, ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Train Ticket: 1 अक्टूबर से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम बदलाव होने जा रहा है।

Train Ticket: 1 अक्टूबर से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग (Ticket Booking) के नियमों में अहम बदलाव होने जा रहा है। खासकर IRCTC से तत्काल और जनरल टिकट बुक करने वालों को अब अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। यह नियम फर्जी बुकिंग और दलालों पर लगाम कसने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य

आपको बता दें कि रेलवे मंत्रालय ने घोषणा की है कि 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। अब IRCTC ऐप या वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपके IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक होना जरूरी है। बुकिंग के दौरान आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज किए बिना टिकट बुक नहीं हो सकेगा। यह कदम दलालों और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है, जिससे आम यात्रियों को आसानी से तत्काल टिकट मिल सके।

1 अक्टूबर से जनरल टिकट पर भी लागू होगा नया नियम

कई यात्रियों के मन में सवाल है कि क्या स्टेशन काउंटर से जनरल टिकट खरीदने के लिए भी आधार कार्ड दिखाना होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन की टिकट खिड़की से जनरल टिकट खरीदने के लिए किसी भी पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। यात्री पहले की तरह आसानी से काउंटर से टिकट ले सकेंगे। लेकिन, 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रिजर्वेशन विंडो खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार-लिंक्ड यूजर्स ही जनरल टिकट बुक कर पाएंगे।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पहले 10 मिनट तक एजेंट्स के लिए बुकिंग बंद

तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) के नियमों में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट तक IRCTC एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इस दौरान केवल आधार-लिंक्ड यूजर्स ही बुकिंग कर सकेंगे। एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक केवल यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह नियम आम यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में मदद करेगा।

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?

ऑनलाइन टिकट बुक (Online Tickets Book) करने वाले यात्रियों को अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए IRCTC रेल कनेक्ट ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें और ‘माय अकाउंट’ सेक्शन में जाकर आधार ऑथेंटिकेशन करें। आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा, जिसके बाद आप तत्काल और जनरल टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः ATM: अब ATM जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही निकाल सकेंगे कैश!

टिकट बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण टिकट बुकिंग में कठिनाई हो सकती है। नए नियमों के तहत जनरल और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक और ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य है। यह कदम फर्जी बुकिंग को रोकने और आम यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। अगली बार जब आप ट्रेन टिकट बुक करें, तो इन नियमों को ध्यान में रखें जिससे आपका सफर सुगम और परेशानी मुक्त रहे।