उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब एक हफ्ते तक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे लाइन या प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने के लिए करंट यार्ड रीमॉडलिंग किया जा रहा है। रीमॉडलिंग के बाद सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जाएगा और लाइन के साथ प्लेटफार्म संख्या भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad की इस सोसायटी में घंटे के हिसाब से फ्लैट..क्या है मामला?
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद में बाइक चोरों का आतंक..कई बाइक पर हाथ साफ
पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा और ट्रेनों के समय में काफी सुधार आएगा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भिड़भाड़ भी कम होगी जिसको लेकर एक हफ्ते तक यानी 11 सितंबर तक लगभग 75 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। 11 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। अगर आप सफ़र करना चाहते हैं, तो वह ट्रेनों का शेड्यूल देखकर टिकट को बुक करें।
निरस्त होने वाली प्रमुख ट्रेनें
- 6 से 13 सितंबर तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 6 से 12 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- 6 से 11 सितम्बर तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस।
- 6 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस।
- 6, 8 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस।
- 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस।
- 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।
- 6, 08, 9 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस।
- गोरखपुर से 8, 10 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
- 11 सितंबर को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस।
- 12 सितंबर को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त।
- 9, 11 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त।
- बरौनी से 06 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त।
- लखनऊ जं. से 06 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त।
- 6 से 11सितंबर तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त।
- 6 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त।
- 6 से 12 सितंबर तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 7 से 13 सितंबर तक चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस।
- 6 सितंबर को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस।
- 10 सितंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस।
- 6 सितंबर को चलने वाली 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 7 सितंबर को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 8 सितंबर को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामख्या एक्सप्रेस।
- 6 सितंबर को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
- 8 सितंबर को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 6 सितंबर को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
- 8 सितंबर को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस।
- 7 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस।
- 8 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस।
- 6, 7, 9 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
- 7, 8 एवं 10 सितंबर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
- 8, 10 एवं 12 सितंबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
- 7 सितंबर को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस।
- 8 सितंबर को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 7 एवं 8 सितंबर को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त।
- 10 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस।
- 9 सितंबर को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस।
- 10 सितंबर को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस।
- जम्मूतवी से 8 सितंबर को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस।
- बरौनी से 10 सितंबर को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त।
- 9 सितंबर को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस।
- 10 सितंबर को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
- 9 से 11 सितंबर तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी।
- 10 से 12 सितंबर तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष गाड़ी।
- 9 से 11 सितंबर तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी।
- 9 एवं 10 सितंबर को चलने वाली 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस।
- 13 सितंबर को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी।
- 10 सितंबर को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी।
- 6 सितंबर को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी।
- 8 सितंबर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- 9 सितंबर को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- 11 सितंबर को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोमतीनगर से 7 से 11 सितंबर तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्स।