Noida News: यूपी के नोएडा से एक छात्र की बालकनी से गिरने से मौत होने की खबर सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला कक्षा दसवीं का छात्र (Student) अपने घर पर खेलते समय बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गयी। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में न्यू ईयर पार्टी का प्लान..Club-बार-मेट्रो की टाइमिंग जान लीजिये
नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला कक्षा दसवीं का छात्र अपने घर पर खेलते समय बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि एस चेतन कुमार का पुत्र दिवेश पटनायक जिसकी उम्र 15 साल थी। वह सेक्टर-62 स्थित डिजाइनर पार्क सोसाइटी की 8वीं मंजिल पर रहता था। वह दोपहर को वह अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह 8वीं मंजिल से नीचे गिर गया।
फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता एक बड़ी कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत है। और उनकी मां वैज्ञानिक है। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
मामले की जांच
पुलिस ने बताया है कि इस मामले की जांच अभी जारी है। दिल्ली-एनसीआर की हाईराइज सोसायटी (High Rise Society) और टावरों में इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते है। ऐसे में अगर आप भी किसी हाईराइज अपार्टमेंट और टावर में रहते है। तो आप स्वयं का और अपनी फैमिली खासकर बच्चों का बेहद ध्यान रखें। थोड़ी-थोड़ी सावधानी बरतकर और लोगों को जागरूक करके खतरे को कुछ हद तक कम जरूर किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े 6 बजे थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौला में हादासा हुआ। पवन चौहान के मकान में किरायेदार अनिल चौधरी का बेटा अमन खेलते समय छत से गिर गया। घायल अवस्था में परिजनों उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्रवाई की।