Jyoti Shinde,Editor
Noida News: दिल्ली में आई बाढ़ ने दौड़ती भागती दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। बाढ़ से न सिर्फ यमुना किनारे रहने वाले लोग परेशान हैं बल्कि जगह जगह ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों को मुश्किल में डाल रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में आग
ये भी पढ़ें: Mumbai: सेल्फी के चक्कर में बेटी के सामने समंदर में बह गई मां
बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित रास्ता मजनू का टीला आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड का एक कैरिज वे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। वाहन चालकों को इन रास्ते का उपयोग न करने की बात कही गयी है। आज हफ्ते का पहले वर्किंग डे है। ऐसे में आप पहले उन रास्तों को जान लें, जहां आपको जाम मिल सकता है।
यात्रियों को खान मार्केट, तीन मूर्ति गोल चक्कर, जीजीआर-पीडीआर, ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट, कमला एक्सप्रेस बिल्डिंग, एंड्रयूज गंज, खानपुर टी-प्वाइंट, भैरों मार्ग पर अंडर रेलवे ब्रिज जैसे मार्गों से बचने की सलाह दी गई है. इन इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. तुगलक रोड जैसी जगहों पर बारिश के दौरान पेड़ भी उखड़ गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई.
हालांकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार यानी कल शाम को भैरों रोड अंडरपास से पानी पूरी तरह निकालवा कर यातायात की व्यवस्था को पुनः प्रारंभ कर दी है। जिससे चालकों को काफी राहत मिलेगी।
इसके साथ ही प्रगति मैदान की टनल भी खुल गयी है। रिंग रोड को भी खोलने का काम तेजी से जारी है। लेकिन आईटीओ, राजघाट डब्ल्यूएचो हेडक्वाटर, सलीमगढ़ अंडरपास और यमुना बाजार के आस-पास रविवार की शाम तक पानी भरा हुआ था। खबर है कि आज शांति वन से आईएसबीटी के बीच भी ट्रैफिक को शुरू किया जा सकता है।