Traffic Update

Traffic Update: नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम से छुटकारा दिलाने वाली खबर आ गई

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Update: नोएडा एक्सप्रेसवे पर नहीं मिलेगा जाम, होने जा रहा है यह काम

Traffic Update: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर आपको ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक (Traffic) को सुगम बनाने के लिए 2 नए अंडरपास (2 New Underpasses) बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि मई महीने तक हर हाल में इन अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। टेंडर जारी होने के बाद फाइनेंशियल बिड (Financial Bid) खोले जाने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: होली वाले दिन इस सोसाइटी में ज़बरदस्त फाइट..देखिए वीडियो

Pic Social Media

जानिए कहां बनेंगे ये दोनों अंडरपास?

आपको बता दें कि नोएडा में बनने वाला पहला अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच, सुल्तानपुर (Sultanpur) गांव के ठीक सामने बनाया जाएगा। वहीं दूसरा अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155 और 159 के बीच, झट्टा गांव (Jhatta Village) के सामने बनाया जाएगा। ये अंडरपास क्षेत्र के यातायात को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सुल्तानपुर और झट्टा अंडरपास की विशेषता

सुल्तानपुर (Sultanpur) गांव के सामने बनने वाले अंडरपास की कुल लंबाई 731 मीटर होगी और इसकी लागत करीब 98 करोड़ रुपये आएगी। यह महामाया फ्लाईओवर से 6.10 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा। वहीं, झट्टा अंडरपास की लंबाई 800 मीटर होगी और इसकी लागत करीब 117 करोड़ रुपये है, जो महामाया फ्लाईओवर से 16.90 किलोमीटर दूर बनेगा।

ये भी पढे़ंः DDA Flat Sell: दिल्ली में 25% तक सस्ते DDA फ्लैट खरीदने का गोल्डन मौका

जाम की समस्या होगी खत्म

इन अंडरपास का निर्माण डायाफ्राम तकनीक (Diaphragm Technique) से किया जाएगा, जिससे बिना खुदाई के दीवारें बनाई जा सकेंगी। इससे सड़क धंसने और जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी। इस निर्माण से लगभग 30 सेक्टरों और 20 गांवों के लोगों को सीधा फायदा होगा, जिससे वाहन चालकों के लिए यात्रा सुगम होगी और जाम की समस्या में कमी आएगी।

3 अडंरपास पहले ही बन चुके

आपको बता दें कि बीते तीन सालों में नोएडा एक्सप्रेसवे पर तीन अंडरपास पहले ही बनाए जा चुके हैं, जिनमें सेक्टर-152 सफीपुर अंडरपास, सेक्टर-142 एडवेंट अंडरपास, और सेक्टर-96 अंडरपास शामिल हैं।