Traffic Update

Traffic Update: दादरी-सूरजपुर में जाम खत्म करने की बड़ी पहल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Update: दादरी-सूरजपुर में नहीं मिलेगा जाम, होने जा रहा है ये बड़ा काम

Traffic Update: दादरी-सूरजपुर में लगने वाले जाम से बहुत ही जल्द लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। आपको बता दें कि दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) रोड पर तिलपता में लगने वाले लंबे जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने यहां बाईपास रोड (Bypass Road) बनाने का प्रयास तेज कर दिया है। इसके लिए किसानों से सहमति पर जमीन ली जाएगी। करीब 2300 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क की रास्ते में कुछ घर आने के कारण से 250 मीटर में लेआउट में परिवर्तन हुआ है। सर्वे के बाद केंद्रीय सड़क अनुसंधान संगठन (CRRI) ने प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के लोगों को बड़ा तोहफा..मेट्रो स्टेशंस तक फ्री ई-रिक्शा

Pic Social Media

प्रस्तावित तिलपता बाईपास रोड (Tilpata Bypass Road) ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर तिलपता गोलचक्कर से कुछ दूर आगे (ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ) से शुरू होकर खोदना कलां, श्यौराजपुर और कैलाशपुर होते हुए रूपबास गांव के पास दादरी बाईपास से कनेक्ट होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस परियोजना के पूरा होने पर दादरी कस्बा, जीटी रोड (GT Road), लाल कुआं और आसपास के इलाकों का सफर जाम मुक्त हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। डीएससी रोड पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होने के कारण से तिलपता में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी होती है। यहां अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर डिपो होने के कारण से दिन-रात भारी वाहनों आवागमन लगा रहता है। सालों पुरानी इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने जानकारी दी कि तिलपता बाईपास रोड के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Elevated Road: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एलिवेटेड रोड के लिए तोड़े जाएंगे 1000 मकान

सीआरआरआई ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। 2300 मीटर लंबी सड़क में से 250 मीटर में समस्या आ रही है, यहां कुछ मकान बने हुए हैं। परियोजना की महत्व को देखते हुए इसे पूरा करने के लिए 250 मीटर में इसके लेआउट में परिवर्तन किया जाएगा। बगल में खाली पड़ी जमीन सहमति के आधार पर खरीदी जाएगी। इससे संबंध में 38 किसानों से बातचीत चल रही है।

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि तिलपता में बाईपास के निर्माण के लिए सीआरआरआई की सर्वे रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया चल रही है। 250 मीटर में समस्या आ रही है। इसलिए लेआउट में कुछ परिवर्तन किया गया है। किसानों से सहमति के आधार पर जमीन लेकर परियोजना को पूरा किया जाएगा। किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। बाईपास रोड बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।