Traffic Update

Traffic Update: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Update: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली पहुंचना हुआ और आसान..पढ़िए पूरी खबर

Traffic Update: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें राजधानी दिल्ली के रिंग रोड (Ring Road) स्थित पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में बन रहा फ्लाईओवर (Flyover) अगले महीने से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने से रिंग रोड पर आश्रम से लेकर आजादपुर चौक (Azadpur Chowk) तक वाहन बिना ट्रैफिक सिग्नल के सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: पर्थला फ़्लाइओवर से अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

अधिकारियों ने इसको लेकर कहा कि अगर यहां पर भूमिगत पैदल पारपथ (अंडरपास) या एफओबी बनाया जाए तो 30 किलोमीटर का यह सफर पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगा। सफर को आसान बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से पंजाबी बाग फ्लाईओवर तैयार किया गया है। यहां पहले केवल पंजाबी बाग से राजा गार्डन जाने की दिशा में ही एक लेन का फ्लाईओवर बना था। इसके कारण लोगों को सुबह और शाम के समय लंबा जाम का सामना करना पड़ता था। इस लालबत्ती पर एक तरफ कर्मपुरा से आने वाले वाहन फंस जाते थे तो वहीं दूसरी तरफ राजौरी गार्डन एवं पंजाबी बाग से आने वाले वाहन लाइन में लगे रहते थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अधिकारियों के मुताबिक कर्मपुरा से आने वाले वाहनों के लिए पहले ही सिग्नल को बंद कर दिया गया है। गाड़ियों को रिंग रोड (Ring Road) से यू-टर्न लेकर पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) की ओर भेजा जा रहा है। फ्लाईओवर के खुलने से राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग जाने की दिशा में वाहन चालकों को भी इस लालबत्ती पर रुकना नहीं होगा। यहां से आगे निकलने पर शकूर बस्ती फ्लाईओवर, प्रेमबाड़ी अंडरपास और शालीमार बाग एलिवेटेड रोड होते हुए वाहन चालक बिना किसी लालबत्ती में फंसे हुए सीधे जादपुर चौक तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: लगने वाली है लोक अदालत..पेंडिंग चालान निबटा लेना

ट्रैफिक पुलिस ने दी यह जानकारी

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रिंग रोड पर आश्रम से लेकर आजादपुर चौक तक रास्ते में ऐसा कोई चौराहा नहीं बचा है, जहां सिग्नल पर वाहन को न रुकना पड़े। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन और मायापुरी फ्लाईओवर पार करने के बाद 30-30 सेकेंड की दो लालबत्ती मौजूद हैं। अधिकांश समय इस पर ग्रीन सिग्नल रहता है, इसलिए यहां से गुजरने वाले 80 फीसदी वाहनों को भी यहां रुकना नहीं पड़ेगा।

अशोका रोड पर ट्रैफिक प्रभावित

आपको बता दें कि लुटियन दिल्ली स्थित अशोका रोड सुबह अचानक सड़क धंस गई। इसके कारण यातायात पुलिस को सड़क के इस हिस्से को बैरिकेड लगाकर बंद करना पड़ा। शुक्रवार को इसके आसपास दिनभर ट्रैफिक प्रभावित रहा। सिविक एजेंसी को भी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही इसकी मरम्मत की जाएगी।