Traffic Update: Noida से दिल्ली जाने वाले यह खबर जरूर पढ़ें
Traffic Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नए साल यानी 1 जनवरी 2025 को इंडिया गेट के आसपास बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की तरफ से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रैफिक एडवाजरी जारी की गई है। इसके साथ ही भीड़ बढ़ने पर इंडिया गेट और सी-हेक्सागन के पास वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सकता है। सेलेक्ट सिटी मॉल के (City Mall) आसपास की कई सड़कों पर भी ट्रैफिक बंद किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida के सेक्टर 22 में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का हाल पढ़ लीजिए

साकेत मॉल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) के अनुसार 1 जनवरी को साकेत मॉल के आसपास बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा हो सकते हैं। ऐसे में ट्रैफिक की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सेलेक्ट सिटी मॉल के आसपास की कुछ सड़कों पर ट्रैफकि बंद रहेगा या फिर नियंत्रित रहेगा। कुछ खास जगहों से ट्रैफिक को डायवर्ट भी हो सकता है।
इन सड़कें पर मिलेगा जाम
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रेस एन्क्लेव रोड, साकेत और पुष्प विहार की अन्दर की सड़कें प्रभावित रहेंगी। शेख सराय और हौज रानी के बीच सभी मिडियंस/कट को 1 जनवरी को बंद रखा जाएगा। प्रेस एन्क्लेव रोड के इन हिस्से पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी। शेख सराय रेड लाइट और एशियन मार्केट लाइट से डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे से लागू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः NCR की नई हाउसिंग स्कीम..गाजियाबाद के वैशाली-वसुंधरा में घर बनाने का मौका
इन सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं
ट्रैफिक एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि चिराग दिल्ली से प्रेस एन्क्लेव रोड होते हुए कुतुब मीनार के लिए ट्रैफिक को खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट से एमबी रोड होते हुए महरौली की तरफ भेजा जाएगा। इसके साथ ही आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस से प्रेस एन्क्लेव रोड के लिए ट्रैफिक को अरबिंदो मार्ग से महरौली की तरफ भेजा जाएगा। और फिर टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट से एमबी रोड होते हुए लाडो सराय की तरफ मोड़ा जाएगा। एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार की ओर किसी भी डीटीसी/क्लस्टर बस को जाने की अनुमति नहीं होगी।
सी-हेक्सागन के आसपास लग सकता है लंबा जाम
नए साल के मौके पर हर बार बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, चिड़ियाघर समेत दिल्ली के कई बड़े स्थानों पर घूमने के लिए आते हैं। पर्यटकों की संख्या लाखों में होने के कारण नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जाम लग जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तय किया है कि लोगों की संख्या ज्यादा होने पर सी-हेक्सागन के आसपास वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। उन्हें वैकल्पिक मार्गों से निकलना होगा।
वाहनों को यहां से किया जाएगा डायवर्ट
इंडिया गेट की तरफ से आने वाले वाहनों को क्यू पाइंट, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, राजपथ-रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, जनपथ पर राजेन्द्र प्रसाद रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू पाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग और एसबीएम-पंडारा रोड से डायवर्ट कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इंडिया गेट के आसपास आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है। सीमित पार्किंग होने के कारण उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है।
इन स्थानों पर लोगों की लंबी भीड़
चिड़ियाघर घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों की वजह से मथुरा रोड पर भी जाम की स्थिति बन सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हजरत निजामुद्दीन से प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड और मथुरा रोड से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर, बंगला साहिब गुरुद्वारा आदि स्थनों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

