नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News Live: ये ख़बर उनके लिए है जो यमुना एक्सप्रेसवे(Yamuna Expressway) का इस्तेमाल करके दिल्ली से बाहर जाते हैं। क्योंकि यूपी की योगी सरकार की पहल के बाद KGP ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने का मार्ग साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मायवुड्स में जानलेवा स्वीमिंग पूल!
इसके लिए बनने वाले इंटरचेंज के लिए जमीन देने के लिए किसानों ने सहमति भी दे दी है। अब एनएचआई ( NHAI) इस प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेगी।
ये भी पढ़ें: Noida: 32 हजार प्लॉट खरीदारों को CM Yogi का तोहफा
यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को मुआवजा देते हुए इस जमीन को एनएचआई ( NHAI) को दिया जा सकेगा और एनएचआई चार वर्ष से अटके इस प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेगी। इसके बन जाने से ईस्टर्न पैरीफरलवे से आने जाने वाले लोग अब सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से चढ़ सकेंगे और आगरा एयरपोर्ट से लेकर जेवर एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे।