ट्रैफिक पुलिस की छुट्टी..पेपर चेक करने से चालान काटने की जिम्मेदारी अब इनकी होगी

Trending
Spread the love

Traffic Police: जब भी हम सड़कों पर निकलते हैं तो देखते हैं कि पेपर चेक करने से लेकर चालान काटने तक की पूरी जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की होती है। लेकिन अब इस व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि सिक्किम (Sikkim) के ट्रैफिक विभाग ने ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic Management) को पूरी तरह से ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के हवाले करने का निर्णय लिया है। राज्य में अब ट्रैफिक का संचालन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा और इसमें इंसान का हस्तक्षेप बिलकुल कम हो जाएगा। सिक्किम परिवहन विभाग ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि 25 मई से नई व्यवस्था लागू की जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी या राहुल गांधी..कौन ज्यादा अमीर..किसके पास कितना कैश?

Pic Social media

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से ट्रैफिक मैनेज कराने का उद्देश्य नियमों के उल्लंघन के मामलों में कमी लाना और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती करना है। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक नई व्यवस्था में सॉफ्टवेयर अपने आप सभी कागजातों की जांच करेगा और उल्लंघन करने वालों को चालान भी भेजेगा।

ये भी पढ़ेंः 1.5 टन के AC पर 25 हजार रुपए का डिस्काउंट..पढ़िए काम की खबर

ट्रैफिक मैनेजमेंट को आधुनिक बनाने की कोशिश

परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को आधुनिक बनाने के लिए और ट्रैफिक संचालन की सटीकता और क्षमता बढ़ाने के लिए सिक्किम सरकार आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत करने जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस ने दिए यह निर्देश

सिक्किम ट्रैफिक विभाग के नोटिस के मुताबिक सभी वाहन मालिकों को हर तरह के कागजात तैयार रखने के लिए कहा गया है। सरकारी वाहनों के मालिकों को भी सभी तरह के सर्टिफिकेट अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं। ई-चालान से होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद को जिले के एसपी या आरटीओ के पास सुलझाया जाएगा।