नोएडा से दिल्ली जाने में नहीं मिलेगा Traffic Jam, पढ़िए बड़ी खबर
Traffic Jam: नोएडा से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) से दिल्ली जाने वाले लोगों को जल्द ही जाम के झाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। चिल्ला बॉर्डर की ओर से आने वाली ग्रेटर नोएडा-नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए दायरा बढ़ाया गया है। नोएडा में एपीजे स्कूल के सामने से लेकर फिल्म सिटी फ्लाईओवर (Film City Flyover) के पास तक जाने वाली सड़क को चौड़ी की जाएगी। इसका दायरा लगभग 800 मीटर लंबा होगा। पहले एपीजे स्कूल (Apeejay School) के पास लगभग 300 मीटर में ही सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया गया था।
ये भी पढ़ेंः Expressway: इन एक्सप्रेसवे पर गाड़ी तेज दौड़ाई तो जेब कटेगी

चौड़ीकरण से बनेगा एक अतिरिक्त लेन
सड़क के चौड़ीकरण (Road Widening) हो जाने से एक और अतिरिक्त लेन बन जाएगी, जिससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तक सेक्टर 16A के पास स्थित एपीजे स्कूल के सामने सड़क चौड़ा करने का काम हो रहा था। हालांकि दिल्ली में GRAP-4 लागू हुआ और काम बंद करना पड़ा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस पूरे मामले को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि एपीजे स्कूल के आसपास अलग-अलग हिस्सों में लगभग 300 मीटर में सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार कर उसका काम शुरू हो गया है। सड़क किनारे फुटपाथ को हटाकर सड़क चौड़ी की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक 30 फीसदी काम पूरा भी हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे सीवर लाइन शिफ्ट नहीं होने से काम लटका हुआ था।
ये भी पढ़ेंः UPI Payment: UPI करने वाले इन 10 गलतियों से बचें.. वरना अकाउंट होगा खाली!
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर फिल्म सिटी रास्ते पर बेहतर व्यवस्था बनाने को लेकर बात चीत की थी। उन्होंने बताया था कि सड़क चौड़ीकरण सिर्फ 300 मीटर के हिस्से में ना किया जाए बल्कि फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास सेक्टर 18 तक की ओर मुड़ने वाले रास्ते तक किया जाए। अगर ऐसा होता है तो चिल्ला बॉर्डर से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे तक जाने वाले रास्ते पर जाम की समस्या लगभग लगभग खत्म हो जाएगी।
जानिए कब शुरू होगा काम
अब जब करीब 800 मीटर सड़क चौड़ी होगी तो इसपर लगभग 77 लाख रुपये का खर्च भी आएगा। इससे पहले लगभग 53 लाख रुपये तक का खर्च प्रस्तावित किया गया था। GRAP-4 की वजह से काम बंद पड़ा है। करीब 1 महीने बाद काम शुरू होगा।

