उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आप भी नोएडा-greater noida में रहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी रेस के आयोजन को लेकर शहर में एक बार फिर से 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, जिससे लोगों को जाम जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासन ने नई ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
ये भी पढ़ेंः Supertech में बवाल क्यों मचा है? पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेंः पौने 2 लाख में मिल रही इलेक्ट्रिक कार..हो गए ना हैरान?
नोएडा में 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में इस समय के दौरान अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो रूट डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी करके ही बाहर निकलें। नहीं तो सड़क पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, शहर में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो आयोजित होने वाला है। वहीं, 22 से लेकर 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन होना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को सड़क पर कोई परेशानी न होने पाए।
घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
- दिल्ली बॉर्डर से भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 5 दिन के लिए बंद रहेगा।
- BIC के लिए बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 148, डेल्टा-1 और डिपो ग्रेटर नोएडा से शटल बस सेवा चलेगी।
- दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन-कमर्शल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच-9, 24, 91 से जा सकेंगे।
- आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलंदशहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन किसान चौक से तिगरी और पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे।
- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
- फेस-2 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा अथवा सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
बसों के लिए ये रहेगा रूट - सिटी सेंटर, सेक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन से परीचौक जाने वाली यात्री बसें सेक्टर 44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सैक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कमर्शल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी।
- परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेगी।
नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान लोगों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
- ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल या वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
- ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है।