Traffic Challan

Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान, वजह जान लीजिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Traffic Challan: नोएडा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

Traffic Challan: नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस (Traffic Police) की सख्ती लगातार जारी है। बता दें कि पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करने वाले सैकड़ों वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इस दौरान काली फिल्म लगे 81 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे फिल्म हटवाई गई और चालान भी काटा गया। वहीं, गलत लेन बदलने वाले 188 वाहन चालकों पर भी चालान किया गया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

कई जगहों पर चलाया चेकिंग अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budhhanagar) जिले में सोमवार को कुल 5,642 ई-चालान जारी किए गए। यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव (DCP Traffic Lakhan Singh Yadav) के निर्देश पर जिले के कई जगहों में चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों का पालन करने वालों को बेझिझक निकलने दिया गया, जबकि नियम तोड़ने वालों को रोका गया।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में जल्द नज़र आएंगे उछलते-कूदते हिरण

जिले में मैनुअल (Manual) रूप से 2,644 चालान काटे गए, जबकि आईएसटीएम निगरानी तंत्र के जरिए 2,998 चालान किए गए। पुलिस ने 34 वाहनों को सीज भी किया। बिना हेलमेट चलने पर 2,335, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 477 और लाइन चेंज करने पर 188 चालान किए गए। पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर