Traffic Challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खूब हो रहे हैं ट्रैफिक चालान, हो जाइए सावधान
Traffic Challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अपना वाहन लेकर सड़कों पर निकलने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में इन दिन कार टशनबाजी, रौब झाड़ने और प्राइवेसी की आड़ में काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) काफी सख्त रुख अपना रही है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पुलिस बीते 2 साल में 37 हजार से ज्यादा चालान कर चुकी है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का जिले में इस तरह के बढ़ते मामलों को लेकर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों को जब्त करने और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने पर जोर है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के धावक ने कर दिया कमाल

वाहनों में ब्लैक फिल्म (Black Film) लगाने से विजिबिलिटी प्रभावित होती है। एक्सपर्ट के अनुसार कार के पिछले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 और साइड के शीशे की विजिबिलिटी 50 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए। काली फिल्म लगाने के कारण सड़क हादसे भी ज्यादा होते हैं। इससे चालक अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कार में ब्लैक फिल्म लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ब्लैक फिल्म को लेकर पुलिस प्रशासन जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही है। वहीं आंकड़ों को देखें तो यातायात विभाग 2 सालों में 30 हजार वाहनों पर कार्रवाई कर चुका है। जहां साल 2024 में 20 हजार से ज्यादा तो वर्ष 2023 में 17 हजार वाहनों पर कार्रवाई की गई।
ब्लैक फिल्म लगाने को लेकर नियम जान लीजिए
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। कार के शीशा पर ब्लैक फिल्म लगाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगाती है। इस मामले में पुलिस आपराधिक मामले में केस भी दर्ज करा सकती है। उच्चतम न्यायालय ने 2012 में कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर रोक लगा दी थी।
जातिसूचक शब्द लिखने पर होगा एक्शन
बीते साल ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहनों के पीछे टशन में जातिसूचक शब्द लिखने और नंबरों को भी इसी ढ़ग से लिखवाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गई थी लेकिन अभी नोएडा और ग्रेटरन नोएडा की सड़कों पर इस तरह के हजारों वाहन चलते दिखाई देते हैं। इससे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिलेवासियों की ओर से इनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौड़ सिटी की इस सोसायटी में जमकर बवाल मचा है
जानिए क्या बोले अधिकारी
लाखन सिंह यादव, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने बीते 2 साल में 37 हजार से ज्यादा काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। आगे भी यातायात पुलिस की ओर से अभियान को जारी रख कार्रवाई की जाएगी। ब्लैक फिल्म लगाकर कार चलाने वालों के वाहनों को जब्त किया जाएगा और उनके लाइसेंस भी निलंबित कराए जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बिन हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत परिवहन विभाग द्वारा की गई है। इस अभियान के तहत शहर में जितने पेट्रोल पंप हैं उनके साथ मीटिंग किया जाएगा और बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं देने के लिए बाध्य किया जाएगा। साथ ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से वाहनों पर कार्रवाई अधिकारी द्वारा शुरू कर दिया गया हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने जानकारी दी कि रविवार को प्रदेश परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने सेक्टर -33 स्थित आठ जिलों के परिवहन अधिकारिओं के साथ मीटिंग हुई। इसमें यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व प्रवर्तन कार्य को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया।
प्रदेश परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि जिन कमर्शियल वाहनों पर टैक्स बकाया हैं उन्हें ओटीएस योजना की जानकारी देकर कर वसूली की जाए। और जो भी स्कूली वाहनों के परमिट व फिटनेस डेट एक्सपायर हो गए हैं। उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई कि जाए। साथ ही गौतमबुद्धनगर में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बायोमेट्रिक व टैस्ट एक स्थान पर कराने के लिए आरटीओ गाजियाबाद प्रमोद सिंह को निर्देशित किया।

