Traffic Challan: एक व्यक्ति के मोबाइल पर ट्रैफिक चालान के नाम पर भेजे गए फर्जी लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया।
Traffic Challan: गाजियाबाद जिले में साइबर ठगी (Cyber fraud) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला बंसत रोड स्थित एक सोसायटी से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के मोबाइल पर ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) के नाम पर भेजे गए फर्जी लिंक (Fake Link) पर क्लिक करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने उनके मोबाइल पर फर्जी ट्रैफिक चालान का लिंक भेजा, जिसे खोलते ही उनका फोन हैक (Phone Hack) हो गया और कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से 6.33 लाख रुपये उड़ा लिए गए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में 4 दिन बंद रहेगी लिफ्ट, निवासी परेशान
कैसे हुई ठगी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जुलाई को नरेन्द्र कुमार के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) का जिक्र था। चालान की जानकारी लेने के लिए उन्होंने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। लिंक खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और साइबर अपराधियों ने कई ट्रांजैक्शन कर उनके खाते से 6.33 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर नरेन्द्र ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता बरतें। अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। केवल सेबी से मान्यता प्राप्त ब्रोकर या प्लेटफॉर्म के जरिए ही निवेश करें। फर्जी ऐप, वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट पर पैसा लगाने से बचें, क्योंकि साइबर अपराधी दोगुने रिटर्न का लालच देकर ठगी करते हैं। इसके अलावा, ओटीपी, पासवर्ड, बैंक डिटेल या आधार नंबर किसी के साथ साझा न करें।
ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी के इस कॉलेज का गेट खुलते ही बेहोश होने लगे छात्र, वजह जान लीजिए़़
साइबर अपराध होने पर तुरंत करें शिकायत
पुलिस ने सुझाव दिया कि यदि साइबर अपराध का शिकार हों तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आर्थिक नुकसान को रोका जा सकता है।

