नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Traffic Challan: ऐसा कई बार होता है जब हमें लगता है कि अरे यार गाड़ी तो ठीक तरीके से चला रहा हूं फिर चालान कैसे आ गया..क्या आप भी बार बार ऑनलाइन चालान होने की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं, तो ऐसे में गूगल मैप आपके काफी ज्यादा काम आ सकता है।
ये भी पढ़ें: DDA का ‘सुपर लग्ज़जरी फ्लैट स्कीम’..कीमत सुनकर चौंक जाएंगे
क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कई सारे गाड़ी चालकों को नहीं पता होता है कि सीसीटीवी कैमरा कहां लगा है? साथ ही कई मौकों पर गाड़ी चालक को पता नहीं होता है कि जिस स्टेट में हाई वे या फिर नेशनल हाइवे पर वो चल रहे हैं, उसकी मैक्सिमम स्पीड क्या है। जिस कारण गाड़ी चालक ऑनलाइन चालान का शिकार हुआ जा रहा है।
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़: दिल्ली में 10000 होम गार्ड्स की भर्ती को मंज़ूरी
गूगल मैप लेकर के आया ये खास तरह का फीचर
अब गूगल मैप एक न्यू फीचर को ग्लोबली लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद से गाड़ी चालक ये पता कर पाएगा कि वो जिस रोड में चल रहा है, उसकी मैक्सिमम स्पीड लिमिट कितनी है। गूगल मैप की ओर से ये स्पीड लिमिट रियल टाइम डिसप्ले की जाएगी। इसके अलावा गूगल मैप का नया फीचर खराब मौसम में लो विजिबिलिटी के दौरान भी स्पीड की लिमिट को कम करने के इंस्ट्रक्शंस देगा। ये फीचर कंस्ट्रक्शन, स्टेट, लोकल रोड की स्पीड लिमिट की जानकारी देगा।
जानिए कैसे करना होगा इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले Google Map को ओपन करें। फिर सेटिंग के ऑप्शन में जाएं। फिर टॉप राइट कॉर्नर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में नेविगेशन सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद ड्राइवर ऑप्शंस में क्लिक करें, इसमें आपको ड्राइविंग के ऑप्शंस मिल जायेंगे। फिर स्पीडोमीटर को ऑन कर लें। फिर आपको गाड़ी की जीपीएस दिखने लगेगी। आप तय लिमिट से जब अधिक स्पीड में जाएंगे, तो लाइट रेड हो जाएगी।