Traffic Advisory

Traffic Advisory: सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर ट्रैफिक एडवाइज़री जारी

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: दिल्ली में 2 दिन चलेगा दिलजीत दोसांझ का शो, इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Traffic Advisory: अगर आप दिल्ली में रहते हैं या फिर दिल्ली (Delhi) जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में आयोजित होनेवाले लाइव म्यूजिक कन्सर्ट दिल लुमिनाती को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Diwali: दिवाली के लिए झालर या सस्ती लाइट चाहिए तो यहां जाइए

Pic Social media

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने बताया कि कन्सर्ट को लेकर ट्रैफिक के डायवर्जन और उसे अलग रूट पर डायवर्ट करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। पुलिस ने सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए आज लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की अपील की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस गेट से मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

कन्सर्ट में आनेवालों को गेट नंबर 2,56,14 और 16 से एंट्री होगी।
गेट नंबर 1 और 15 को इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida के किसानों की बल्ले-बल्ले..मिलेगा आवंटन पत्र

जान लीजिए पार्किंग प्लान

जेएलएन स्टेडियम कॉम्पलेक्स, सीजीओ कॉम्पलेक्स, सुनहरी पुल्ला बस डिपो, सेवा नगर बस डिपो और कुश नल्ला में लोग अपने वाहन का पार्क कर सकेंगे।
सड़क पर प्रतिबंध (शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक)
जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से पूरे बीपी मार्ग पर 26 और 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वह बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जानें से बचें।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के रास्तों से दूर रहें।