Traffic Advisory

Traffic Advisory: दोपहर 2 बजे से ये रहेगा रूट डायवर्ट, निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

दोपहर 2 बजे से रहेगा इन रूटों पर डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले Traffic Advisory पढ़ लीजिए

Noida News: अगर आप दोपहर में कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में रामनवमी से दशहरे तक कुछ रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन और रावण दहन को लेकर गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू (Traffic Advisory) कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद के मुताबिक 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से दूसरे दिन दशहरा पर्व समाप्त होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए और रामलीला मैदान सेक्टर-62 में रामलीला और रावण दहन आयोजन और विभिन्न घाटों पर मूर्ति विसर्जन के समय ट्रैफिक सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया है, तो वहीं कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Chain स्नैचिंग का Live वीडियो देख लीजिए

Pic Social media

इनके साथ ही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भीड़ को देखते हुए और आवश्यकता पड़ने पर अन्य ट्रैफिक डायवर्जन के साथ वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंध कर सकती है। मूर्ति विसर्जन के लिए 12 अक्टूबर सुबह 9 बजे से विसर्जन समाप्ति तक विभिन्न घाटों जैसे यमुना नदी कालिंदी मार्ग, हिंडन नदी कुलेसरा, हिंडन नदी किसान चौक के पास ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए पर रामलीला के समय इन मार्गों पर वाहनों की नहीं होगी एंट्री न

सेक्टर 8, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक।
सेक्टर 12, सेक्टर 22, सेक्टर 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक।
सेक्टर 10, सेक्टर 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12 सेक्टर 22,सेक्टर 56 तिराहा तक।
मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12,22 चौक होकर एडोब रिलायंस चौक तक।
सेक्टर 31, सेक्टर 25 चौक से सेक्टर 21, सेक्टर 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8,सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12 चौक तक।
सेक्टर 22,23,24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब रिलायंस चौक, सेक्टर 21,25 मोदी मॉल तक।
सेक्टर 20,21,25,26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक।
कॉस्ट गॉर्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12,22 तक और सेक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के शुरूआत से सेक्टर 12 सेक्टर 22 चौक तक।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जाम ख़त्म करने के लिए अथॉरिटी का मास्टर प्लान पढ़िए

इस रूट पर रहेगा डायवर्जन

सेक्टर 12,22,56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर 31, 25 चौक होकर निकलेगा।
रजनीगंधा चौक की तरफ से सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए जाएंगे।
सेकटर 54 चौकी तिराहा से एडॉब रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31,25 चौक, निठारी होकर निकलेंगे।
सेक्टर 12,22,56 तिराहा रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 12,22,56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8,10,11,12 चौक से हरौला झुण्डपुरा चौक होकर निकलेंगे।
डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब रिलायंस चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक जलवायु विहार चौक से निठारी,सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी,गिझौड़ होते हुए निकलेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस सेक्टर-62 रामलीला के मार्ग को प्रतिबंध और डायवर्ट करेगी

सेक्टर 62 चौकी की तरफ से वैल्यू बाजार,फोर्टिस की तरफ जाने वाले वाहनों को और वैल्यू बाजार सेक्टर 62 तिराहा से सेक्टर 62 चौकी की तरफ आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। यहां का ट्रैफिक सेक्टर 59 तिराहा से हो कर जा सकेगा। वहीं सीडेक सी 32 कंपनी की तरफ से पीएमओ की ओर आने वाले और पीएमओ की ओर से सीडेक सी 32 कंपनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। यहां का ट्रैफिक सेक्टर 62 पुलिस चौकी चौक होकर जा सकेंगे।

मूर्ति विसर्जन के समय इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन डीएनडी चिल्ला होकर जा सकेंगे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिंदी बॉर्डर (Kalindi Border) होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन डीएनडी चिल्ला होकर जा सकेंगे।
पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक पर्थला गोल चक्कर से सोरखा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां का ट्रैफिक सोरखा बिसरख होकर जाएगा।
सूरजपुर से कुलेसरा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक बिसरख गोल चक्कर से होकर जा सकेंगे। -फेस-2 से हिंडन नदी की ओर जाने वाला ट्रैफिक को फेस-2 क से ककराला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां का ट्रैफिक सोरखा, बिसरख होकर जाएगा।
किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां का ट्रैफिक बिसरख से सोरखा से पर्थला होकर जा सकेंगे।