Traffic Advisory

Traffic Advisory: आज घर से बाहर निकलने वाले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

घर से बाहर जाने से पहले यह Traffic Advisory जरूर पढ़ लीजिए

Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की धूम आज पूरे देशभर में हैं। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पुलिस हर जगह अलर्ट है। इसको देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस (Commissionerate Police) ने शनिवार को मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन और दूसरे भीड़-भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया। दिल्ली (Delhi) के सभी बॉर्डर पर भी नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग हुई। मेट्रो रूट (Metro Route) के किनारे की पार्किंग भी पुलिस ने खंगाली हैं। इसके साथ ही आज ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, CISF और नोएडा पुलिस मिलकर करेंगे निगरानी

Pic Social Media

शनिवार से ही पुलिस अलर्ट (Police Alert) हो गई है। डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह, एडीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण सिंह ने सेक्टर-18 मार्केट व डीएलएफ मॉल (DLF Mall) से लेकर जीआईपी, गार्डन गैलेरिया मॉल और दूसरी जगहों की चेकिंग डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वायड के साथ की। ड्रोन को लेकर भी पुलिस की ओर से सूचना जारी की गई है।

यह बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में ड्रोन पर बैन लगा दिया है। अगर कोई पुलिस के इजाजत के बिना ड्रोन का प्रयोग करता है तो उन पर कार्रवाई होगी। साथ ही जिले में धारा 163 लगा कर दी गई है। पुलिस ने वीडियो ग्राफर और स्टूडियो वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। यह नियम सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए हैं। इन ड्रोन पर पुलिस टीम निगरानी भी रखेगी। पुलिस जरूर संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करेगी। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां व निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। नोएडा पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क है।

ये भी पढ़ेंः CM Mann ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर में किया रोड शो, बोले-दिल्लीवालों से किए सभी वादे पूरा करेंगे केजरीवाल

पढ़िए पूरी ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्री गणतंत्र दिवस परेड का कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में एंट्री करने वाले भारी, मध्यम और हल्के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इन मार्गों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी…

चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर जाने वाले दिल्ली मे एंट्री करने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक की तरफ डायवर्ट किये जायेगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर आगे अपने यात्रा के लिए जा सकते हैं।
डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट हो जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकते हैं।
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहन फलैदा कट, बुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से जा सकते हैं।
आपको बता दें कि अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का डायवर्जन भी किया जा सकता है। डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को एंट्री दी जाएगी। वाहन चालक कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, जिसमें 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अर्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियां, 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी, हजारों सीसीटीवी और नई दिल्ली जिले में एआई-सक्षम कैमरे तैनात किए गए हैं।