Top 10 Medical College in india: भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

Trending एजुकेशन
Spread the love

Top 10 Medical College In India: मेडिकल के क्षेत्र में भारत (India) लगातार अपग्रेड होता जा रहा है। कोरोना के दौर में भारत के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) के कार्य को पूरे विश्‍व ने देखा और सराहना की। वहीं भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना आसान नहीं है। इसके लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, नीट परीक्षा (Neet Exam) पास करनी पड़ती है। 12वीं के बाद नीट परीक्षा पास करके कटऑफ, मार्क्स व काउंसलिंग के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज (Top Medical College) में एडमिशन हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Top 10 University In India: भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी जहां पढ़ना बच्चों का ख्वाब

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
अगर आप बायोलॉजी विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स (Students) नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं। नीट परीक्षा में स्कोर के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। अगर आप भी 12वीं के बाद एमबीबीएस करना चाहते हैं तो NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन एडमिशन नीट काउंसलिंग के आधार पर ही मिलेगा। मेडिकल कॉलेजों की NIRF Ranking 2023 ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nirfindia.org/2023/MedicalRanking.html पर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः Career In Ayurveda: आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स

भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

एमबीबीएस (MBBS) करने के इच्छुक स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग 2023 में शामिल मेडिकल कॉलेज की लिस्ट चेक करके उनमें एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे उन्हें देश की बेहतरीन फैकल्टी से पढ़ने का अवसर मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी अन्य संस्थानों के मुकाबले ज्यादा अच्छा माना जाता है।

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली (AIIMS, दिल्ली), स्कोर- 94.32, रैंक- 1
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER, Chandigarh), स्कोर- 81.10, रैंक- 2
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु), स्कोर- 75.29, रैंक- 3
  4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस, बेंगलुरु (कर्नाटक), स्कोर- 72.46, रैंक- 4
  5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (पुडुचेरी), स्कोर- 72.10, रैंक- 5
  6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (तमिलनाडु), स्कोर- 70.84, रैंक- 6
  7. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, लखनऊ (राज्य- उत्तर प्रदेश), स्कोर- 69.62, रैंक- 7
  8. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (उत्तर प्रदेश), स्कोर- 68.75, रैंक- 8
  9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (कर्नाटक), स्कोर- 66.19, रैंक- 9
  10. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम (केरल), स्कोर- 65.24, रैंक- 2