Hoshiarpur

Hoshiarpur: चुनाव आयोग ने चब्बेवाल By-Election के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए

पंजाब
Spread the love

होशियारपुर की विधानसभा सीट चब्बेवाल पर हो रहे उप-चुनाव के लिए 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।

Hoshiarpur News: पंजाब की होशियारपुर विधानसभा सीट चब्बेवाल (Assembly Seat Chabbewal) पर हो रहे उप-चुनाव के लिए 3 पर्यवेक्षक (Observers) नियुक्त किए गए है। जो चुनाव गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं। उप-चुनाव (By-Election) से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए इन चुनाव पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन सेवानिवृत्त

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि होशियारपुर (Hoshiarpur) के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर एवं रिटर्निंग अधिकारी राहुल चाबा (Rahul Chaba) ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से 2011 बैच के IAS अधिकारी तपस कुमार बागची को जनरल पर्यवेक्षक, 2010 बैच के IRS अधिकारी सरेन जोस को आय-व्यय पर्यवेक्षक और 2012 बैच के IPS अधिकारी सिद्धार्थ कौशल को पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार ने खाद की जमाखोरी पर कसा शिकंजा, उड़ान दस्तों की पांच टीमें गठित

चुनाव पर्यवेक्षकों से उप-चुनाव से संबंधित कर सकते है संपर्क

डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा (Rahul Chaba) ने बताया कि तीनों पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर जारी की किए गए हैं, जिनमें जनरल पर्यवेक्षक तपस कुमार बागची का मोबाइल नंबर 89182-26101, आय-व्यय पर्यवेक्षक सरेन जोस का मोबाइल नंबर 70876-96950 और पुलिस पर्यवेक्षक सिद्धार्थ कौशल का मोबाइल नंबर 86998-66950 है। उप-चुनाव से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए इन चुनाव पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।