Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकारी नौकरी (Government Job) में युवाओं को गुमराह करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सीएम मान (CM Mann) ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसें जो पैसे के बदले सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने युवाओं को धोखा (Fraud) देते हैं। पिछले दिनों भ्रष्टाचार के कारण कई प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने 102 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेः पंजाब में दिव्यांग विद्यार्थी को दिए जा रहे हैं वज़ीफ़े: डा. बलजीत कौर
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन (Anti Corruption Helpline) पर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कोई नौकरी के बदले पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से की जाये। उन्होंने कहा कि 43 हजार से अधिक नौकरियां शुद्ध योग्यता के आधार पर युवाओं को दी गई हैं और इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
जनता का सहयोग जरूरीः सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे गिरोह के जाल में न फंसें जो नौकरी के बदले पैसे मांगते हैं। उन्होंने कहा कि ये धोखेबाज केवल युवाओं को धोखा दे रहे हैं क्योंकि पंजाब में सरकारी नौकरियों की भर्ती पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो रही है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है।
ये भी पढ़ेः पंजाब में धान के किसानों को मान सरकार का तोहफा.. बिना रुकावट 8 घंटे मिलेगी बिजली
हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते है शिकायत
सीएम मान ने आगे कहा कि यह गिरोह 2021 से चल रहा था लेकिन अब यह विजिलेंस ब्यूरो के जाल में फंस गया है। पंजाब में ईमानदार सरकार है, जहां भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि कोई भी पंजाबी भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन (Anti Corruption Helpline) नंबर 9501200200 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।