नए Passport बनवाने जा रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है।
Passport: नए पासपोर्ट बनवाने जा रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब पासपोर्ट (Passport) बनवाने के लिए 5 दिन अपॉइंटमेंट नहीं मिलेगा। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग (Passport Department) का पोर्टल बंद रहेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः DDA के फ्लैट खरीदने वालों को ऑन स्पॉट मिलेगा लोन..पढ़िए डिटेल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पहले से किए गए आवेदन के बाद अगर आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच अपॉइंटमेंट मिला है तो इसे किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल (Reschedule) करना पड़ेगा। ऐसे में न केवल दिल्ली के बल्कि देशभर के आवेदकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में लोग नए आवेदन भी नहीं कर सकेंगे।
5 दिन पोर्टल पर नहीं किया जा सकेगा काम
पासपोर्ट विभाग (Passport Department) की ओर से जानकारी दी गई है कि तकनीकी कारणों की वजह से 5 दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकेगा। इससे न केवल पासपोर्ट सेवा केंद्र, बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय में भी कामकाज प्रभावित होगा। पासपोर्ट विभाग ने काफी समय पहले पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने आवेदकों को जानकारी भेजी है।
आवेदक प्रभावित होंगे
पासपोर्ट विभाग (Passport Department) का पोर्टल बंद रहने की वजह से दिल्ली समेत अन्य राज्यों के आवेदकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने इस अवधि में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा था। वह अभी से किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल कर सकेंगे। उन्हें नए सिरे से अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ेगा। हालांकि, इस अवधि में लोग नए अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
भारत में कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट?
भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) 3 प्रकार के होते हैं – ब्लू कवर पासपोर्ट, मरून कवर पासपोर्ट और ग्रे कवर पासपोर्ट।
ब्लू कवर पासपोर्ट: यह आम पासपोर्ट होता है। देश का कोई भी नागरिक इसका इस्तेमाल कर सकता है।
मरून कवर पासपोर्ट: यह डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है। भारत सरकार ऑथराइज्ड डिप्लोमेट्स और सरकारी पद प्राप्त सदस्य ही यह पासपोर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्रे कवर पासपोर्ट: यह ऑफिशियल पासपोर्ट होता है। इसे विदेश में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जारी की जाती है।