Delhi Metro: राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जल्द ही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर का इंटीरियर ट्राई कलर (Tri Color) से नहाया हुआ मिलेगा। मेट्रो के अंदर गेट के पिलर में केसरिया, सफेद और हरा रंग होगा। लाइन 10 के लिए ट्रेन के अगले हिस्से में मैटेलिक गोल्ड पेंट (Metallic Gold Paint) किया जाएगा। सुरक्षा के साथ नई मेट्रो का इंटीरियर और सुंदर सजाया जाएगा। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो के लिए 52 ट्रेन सेट बनाने वाली फ्रांस (France) की कंपनी एल्सटॉम ने दी है। जो की दिल्ली मेट्रो, हाई स्पीड ट्रेन, मोनोरेल के लिए अपनी सेवाएं देने के साथ ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली माल गाड़ी के इंजनों को बनाने का काम करती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जेवर तक रैपिड रेल के 25 स्टेशन देखिए..Gaur सिटी को बड़ा फायदा
एल्सटॉम ने जानकारी दी कि डीएमआरसी के लिए फेज-4 के लिए अपने विश्व स्तरीय ट्रेन सेट को बनाने का काम शुरू हो गया है। डीएमआरसी (DMRC) की ओर से इसका ऑर्डर नवंबर 2022 में मिला था। इसके तहत एलस्टॉम को 52 ट्रेन सेट बनाकर डीएमआरसी को देने हैं। इनमें से प्रत्येक सेट में छह कोच तैयार किए जाएंगे। 312 मिलियन यूरो का यह प्रोजेक्ट दिल्ली मेट्रो की तीन अलग-अलग लाइनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। जिसमें दो मौजूदा लाइन-7 और लाइन-8 को बढ़ाना और नई गोल्ड लाइन-10 एरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़ती है। इसे पूरा करना है।
कनेक्टिविटी होगी और बेहतर
इसको लेकर डीएमआरसी कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन (DMRC Corporate Communication) के एमडी विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली मेट्रो हमारे शहर की लाइफलाइन है। नए रूट के जुड़ने से दिल्ली में कनेक्टिविटी और भी बेहतरीन हो जाएगी। यह अच्छा है कि एल्सटॉम दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए मेट्रो ट्रेनों (Metro Trains) का उत्पादन शुरू कर रहा है। नए जमाने की इन ट्रेनों से यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर एल्सटॉम इंडिया के एमडी ओलिवियर लोइसन ने बताया कि हमारा दिल्ली मेट्रो के साथ पुराना जुड़ाव है। हमारे मेट्रोपोलिस मेट्रो का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि 312 मिलियन यूरो के इस प्रोजेक्ट में 15 सालों के लिए नई लाइनों के 13 ट्रेन सेट का रखरखाव भी शामिल है।
मेट्रो सेगमेंट के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित होगा
यह 360 डिग्री स्कोप भारत के मेट्रो सेगमेंट के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित होगा, क्योंकि यह दिल्ली मेट्रो के लिए किसी ओईएम को आउटसोर्स किया गया पहला रखरखाव प्रोजेक्ट भी होगा। लाइन-8 को बढ़ाने से जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक की मैजेंटा लाइन पहुंच जाएगी। जबकि लाइन-7 को बढ़ाने से मौजपुर और मुकुंदपुर के बीच की पिंक लाइन कनेक्ट हो जाएगी। इसी के साथ डीएमआरसी कनेक्टिविटी में और भी बेहतरीन सुधार हो जाएगा।
जिससे लोगों को और ज्यादा फायदा मिलेगा। दिल्ली मेट्रो के लिए फेज-4 की तैयारियों को पूरा करने के लिए जो वर्ल्डZ क्लास मेट्रोपोलिस 52 ट्रेनें बनाई जाएंगी। यह बेहद एडवांस होंगी। जो की यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाएंगी। यह सारी ट्रेन ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन (एटीएस) सिस्टम यानी बिना लोको पायलट वाले सिस्टम वाली होंगी।
जानिए कितनी अलग होगी नई मेट्रो
मेट्रोपोलिस ट्रेनों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह एक शानदार डिजाइन के साथ ड्राइवर रहित फीचर के साथ 95 किलोमीटर प्रति घंटे की सुरक्षित गति और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की ऑपरेशनल स्पीड के साथ तैयार किया जा रहा है। नई मेट्रो के अंदर गेट के पिलर ट्राई कलर वाले, लाइन-10 के लिए ट्रेन के अगले हिस्से में मैटेलिक गोल्ड पेंट का प्रयोग एल्सटॉम पहली बार मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कर रहा है। इन ट्रेनों को श्रीसिटी (आंध्र प्रदेश) में तैयार किया जाएगा। जो की भारत में एल्सटॉम की सबसे बड़ी शहरी रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरिंग साइट है।