Train से दिल्ली से मुंबई सफ़र करने वालों को अप्रैल से मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

TOP स्टोरी Trending दिल्ली
Spread the love

Railway Train: अगर आप भी ट्रेन से दिल्ली (Delhi) से मुंबई, मुंबई से गुजरात, राजस्थान का सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि मार्च महीने के आख़िरी या अप्रैल महीने से ट्रेनों की रफ्तार और तेज हो जाएगी जिससे यात्रा में लगभग 25 से 30 मिनट का कम समय लगेगा। रेलवे की इस पहल के बाद मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही तेजस एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) समेत अन्य प्रीमियम ट्रेनें तय समय से 25 से 30 मिनट पहले अपने लास्ट स्टेशन पर पहुंच सकेंगी। रेलवे मार्ग के रूट को अपग्रेड करने का सबसे अधिक लाभ इस रूट की प्रीमियम ट्रेनों को मिलने जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः 1 घंटे में 21 लाख़ की कमाई करता है ये भारतीय..सैलरी सुनकर चौंक जाएँगे

pic: social media

अपग्रेड किया जा रहा है ट्रैक-सिग्नल सिस्टम

आपको बता दें कि मुंबई-दिल्ली रूट पर हर दिन हजारों यात्री मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल की तरफ से मुंबई से अहमदाबाद के बीच रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। रेलवे को उम्मीद है कि मार्च तक रेलवे मार्ग को अपग्रेड करने का काम खत्म हो जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद इस रूट की गाड़ियां 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगेंगी। मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीरज वर्मा के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रैक और सिस्टम अपग्रेड करने का काम पूरा होने वाला है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद प्रीमियम ट्रेनों का संचालन 160 किमी. की स्पीड से हो सकेगा। यात्रियों का लगभग 25 से 30 मिनट का समय बचेगा।

हर दिन होगा 170 ट्रेनों का संचालन

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल द्वारा रोजाना 170 लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इसमें 120 लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार इस अपग्रेडेशन के बाद बढ़ सकेगी, जबकि पैसेंजर ट्रेनों के अधिकतर स्टेशनों पर स्टॉपेज होने के कारण उनकी स्पीड नहीं बढ़ाई जाएगी। पश्चिम रेलवे ने मौजूदा समय में अलग-अलग स्टेशनों के बीच अलग-अलग स्पीड तय कर रखी है। लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन मुंबई सेंट्रल से बोरीवली के बीच करीब 100 किमी. और बोरीवली से विरार के बीच 110 किमी. की स्पीड से किया जाता है।

विरार के आगे बढ़ेगी रफ्तार

विरार से अहमदाबाद के बीच 130 किमी. की स्पीड से ट्रेनें चलती हैं। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम का अपग्रेडेशन कार्य पूरा होते ही विरार से अहमदाबाद के बीच मार्च या अप्रैल महीने से ट्रेनों की स्पीड 160 किमी. तक हो जाएगी। रेलवे अधिकारी के मुताबिक लोकल ट्रेनों के संचालन के कारण विरार तक ट्रेनों की स्पीड 100 से 110 किमी. तक ही रहेगी।