Metro News: मेट्रो से सफर करने वाले ध्यान दीजिए एक छोटी सी गलती भारी पड़ जाएगी। डीएमआरसी मेट्रो रेल (Metro Rail) में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल में सवार होकर दिल्ली जा रहे एक युवक का सिटी सेंटर (City Center) के पास अज्ञात चोरों ने उसके बैग से उसका हैंडबैग (Handbag) चोरी कर लिया। जिसमें दो मोबाइल फोन, पर्स, दो एटीएम कार्ड और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi मेट्रो में सफर करने वाले इस खबर को ध्यान से पढ़ें
आपको बता दें कि डीएमआरसी मेट्रो रेल (DMRC Metro Rail) में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल में सवार होकर दिल्ली जा रहे दीपांशु का सिटी सेंटर के पास अज्ञात चोरों ने उसके बैग से उसका हैंडबैग चोरी कर लिया। जिसमें 2 मोबाइल फोन, पर्स, 2 एटीएम कार्ड और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। बदमाशों ने एटीएम कार्ड की सहायता से उनके खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए निकल लिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह (Jitendra Kumar Singh) ने बताया कि दीपांशु निवासी जनपद रेवाड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल में सवार होकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा अज्ञात चोरों ने उसका छोटा बैग चोरी कर लिया। जिसमें बैग में 2 मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, 2 एटीएम कार्ड आदि रखा हुआ था।
एटीएम कार्ड से 2 लाख 30 हजार रुपए निकल लिए
पीड़ित दीपांशु ने उन्होंने बताया कि उसके एटीएम कार्ड (ATM Card) से 2 लाख 30 हजार रुपए किसी ने निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मेट्रो स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले का शीध्र खुलासा किया जायेगा।