सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Metro: दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए काम की खबर है। 25 और 26 नवंबर को मेट्रो के ब्लू लाइन (Blue Line) पर सेवाएं कुछ प्रभावित रह सकती हैं। डीएमआरसी (DMRC) के एक अधिकारी ने बताया है कि करोल बाग और राजीव चौक स्टेशन के बीच कुछ मेंटेनेंस (Maintenance) का काम होना है। इस कारण कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Greater Noida West Metro का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बैड न्यूज़
ये भी पढ़ेः दिल्ली मेट्रो में कितनी बोतल शराब ले जा सकते हैं.. DMRC ने खुद बताया
ब्लू लाइन पर होगा मेंटेनेंस का कार्य
आपको बता दें कि करोल बाग और राजीव चौक (Karol Bagh and Rajiv Chowk) स्टेशनों के बीच मेंटेनेंस के कार्य के कारण डीएमआरसी की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए शनिवार रात से रविवार सुबह तक प्रभावित रहेंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ती है। इस रास्ते पर सेवाएं आम दिनों में सुबह 6.12/6.00 बजे से शुरू होती हैं। और अंतिम ट्रेन रात्रि 22.32/22.50 पर चलती होती है। रविवार के दिन सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक मार्ग पर ट्रेन सेवा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे होती है।
सुबह 6 बजे तक मेट्रो सेवाएं रहेंगी बाधित
करोल बाग से राजीव चौक के बीच के स्टेशनों (Stations) तक ट्रेन सेवाएं रविवार सुबह 6 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए इस दोनों स्टेशनों के बीच पड़ने वाले स्टेशन झंडेवालान और रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसके बाद इसे खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं (Metro Services) पहले की ही तरह जारी रहेंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के एक अधिकारी ने बताया कि करोल बाग और राजीव चौक के बीच निर्धारित मेंटेनेंस कार्य शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि से शुरू होगा। इसके कारण रविवार को कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाओं को रोक दिया जाएगा। और ब्लू लाइन के इस रखरखाव खंड के दोनों तरफ द्वारका सेक्टर -21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक इस अवधि के दौरान समय सारणी के अनुसार सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।