बर्फ़बारी देखने उत्तराखंड जाने वाले..पहले ये ख़बर पढ़ लें

Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand News: अगर आप भी पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी देखने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है। मसूरी (Mussoorie) में लगातार बारिश और हल्की ओलावृष्टि (Hailstorm) के साथ ही बर्फ के फुहारें पड़ीं। इससे ठंड तो बढ़ गई है। बारिश के साथ ही घना कोहरा पड़ा, जिससे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया।
ये भी पढ़ेंः एक पैन से 1000 से ज्यादा अकाउंट, बिना पहचानें कैसे हुआ लेन – देन, ऐसे RBI के रडार में आया पेटीएम

Pic Social media

शहर का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं इस बार अच्छी बर्फबारी देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता बर्फ देखने पहुंचे, लेकिन दोनों ही जगह पर्यटकों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। मसूरी से आगे पर्यटन नगरी सुवाखोली और बुरांशखंडा के बीच लंबा जाम लगने से पर्यटक दिनभर फसे रहे। यहां पिछले चार दिनों से लगातार पर्यटक बर्फ देखने आ रहे हैं। सुरेश कोहली ने बताया कि अगर किसी को मसूरी या देहरादून या टिहरी की सैर करनी होतो यहां जाम का भी सामना करना होगा।
पुलिस जाम खोलने की पूरी कोशिश करती दिखी लेकिन पर्यटकों (Tourists) की भीड़ पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन के सामने आई। थानाध्यक्ष थत्यूड़ विनोद कुमार ने कहा कि वाहनों को अन्य मार्गों से देहरादून भेजा जा रहा है। क्षेत्र में गश्त की जा रही है। बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता का रुख कर रहे हैं। बारिश के बीच चकराता और लोखंडी पर पर्यटकों की भारी भीड़ है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से दिनभर छावनी बाजार के साथ ही साहिया और कालसी बाजार में जाम के हालात बने रहे। पुलिसकर्मी बरसाती पहन कर सड़क पर डटे रहे। दिनभर पर्यटकों को जाम से बाहर निकालने की कोशिश करते रहे।

लोखंड़ी में वाहनों की लंबी लाइन

लोखंडी में भी राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। कई जगहों पर वाहनों के बर्फ में रपटने से भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ। बीते 31 जनवरी को चकराता की ऊंचाई वाली चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ था। लोखंडी और आसपास की पहाड़ियों पर अब भी बर्फ टिकी हुई है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के साथ पहुंचे। इससे जगह-जगह जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।

जानिए कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम


मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तराखंड के मौसम को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जाहिर की गई है।

बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी

चमोली में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे, जबकि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती व माणा घाटियों में बर्फबारी शुरू हो गई, जो देर शाम तक भी होती रही।

बारिश के बाद बढ़ी ठंड, अलाव जलाए

कर्णप्रयाग में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कर्णप्रयाग, देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, नौटी, नंदासैंण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। कपीरी पट्टी के छांतेश्वर महादेव की चोटियों सहित अन्य ऊंचाई वाले भागों में हुए हिमपात के बाद ठंडी हवाएं चलने लगी है। कर्णप्रयाग में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का प्रयोग कर रहे हैं। बस स्टेशन व उमा देवी तिराहे पर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था की हुई है।

तीन दिन में दूसरी बार बर्फबारी हाेने से लोग खुश

थराली में तापमान 5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। दस हजार फीट से अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिन में दूसरी बार बर्फबारी होने से लोग बहुत खुश हैं। यह बर्फवारी सेब की पौंधों के लिए अमृत समान मानी जा रही है। कृषि विशेषज्ञ अनिल पंवार ने बताया कि दूसरी बार की बर्फवारी और बारिश से भूमि में नमी की मात्रा बढ़ी है।