Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले.. इस फ़्लाइओवर पर एक लेन रहेगी बंद

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें

Delhi Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में सड़कों की मरम्मत का काम हो रहा है, जिसमें अब मायापुरी फ्लाईओवर (Mayapuri Flyover) पर भी काम शुरू हो गया है। इस वजह से राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) से नारायणा तक का आधा कैरिजवे कई दिनों तक यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि कैरिजवे के बाकी आधे हिस्से पर लोग आ जा सकेंगे। लोगों को सड़क किनारे पार्किंग से परहेज करने की सलाह दी गई है जिससे यातायात में बाधा ना आए।

ये भी पढे़ंः Delhi में Namo Bharat ट्रेन की एंट्री..इस स्टेशन पर हुआ ट्रायल रन

Pic Social media

शुरू हुआ मरम्मत का काम

रिंग रोड (Ring Road) स्थित मायापुरी फ्लाईओवर (Mayapuri Flyover) पर राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) से नारायणा की तरफ मरम्मत का काम शुरू किया गया है। दूसरी लेन से ट्रैफिक चलाया जा रहा है। फ्लाईओवर पर 30 दिनों तक मरम्मत का काम चलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इसे ध्यान में रखते हुए यात्रा करने का अपील की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मायापुरी फ्लाईओवर पर सितंबर में नारायणा से राजौरी गार्डन वाले हिस्से पर मरम्मत का काम शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ेंः Navaratri पर बिक रहा है जानलेवा घी..कहीं आपने तो गलती से नहीं ख़रीद लिया?

30 दिन के अन्दर पूरा होगा काम

30 दिन अन्दर इस काम को पूरा करके फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया गया है। रविवार से अब फ्लाईओवर पर दूसरे हिस्से की मरम्मत का काम शुरू किया गया है। इसके कारण राजौरी गार्डन से नारायणा जाने वाली दिशा में फ्लाईओवर की एक लेन को बंद किया गया है, वहीं दूसरी लेन से यातायात को निकाला जा रहा है। दोनों लेन को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 15-15 दिनों के लिए बंद किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन रास्तों का करें प्रयोग

ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान राजौरी गार्डन से धौला कुआं की ओर जाने वाले वाहन चालकों को फ्लाईओवर के नीचे सर्विस सेन से मायापुरी चौक होते हुए जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही वाहन चालक राजा गार्डन चौक से मोती नगर चौक, शादीपुर चौक, लोहा मंडी, नारायणा होते हुए रिंग रोड पर वापस आ सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें। यहां सड़क पर पार्किंग करने वाले वाहनों को क्रेन के जरिए उठा लिया जाएगा।