Delhi: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि शाही ईदगाह प्रबंधन समिति (Shahi Eidgah Management Committee) द्वारा वार्षिक इज्तिमा का आयोजन आगामी रविवार एवं सोमवार को उत्तरी दिल्ली (North Delhi) स्थित शाही ईदगाह (Shahi Eidgah) हो रहा है। जिसके कारण ईदगाह के आसपास दो दिन यातायात प्रभावित रहने के आसार हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः 60 साल की उम्र में दादियों का कमाल..देखिए हैरान करने वाला वीडियो
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह कार्यक्रम रविवार रात को शुरू होगा। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग रविवार शाम से उत्तरी दिल्ली स्थित ईदगाह पहुंचने लगेंगे। इज्तिमा के चलते रविवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक ईदगाह के आसपास वाली सड़कों पर आवश्यकता अनुसार डायवर्जन कर दिया जाएगा।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों से अपील की, वह ईदगाह के आसपास की सड़कों का प्रयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
यहां पर रहेगा डायवर्जन
आईएसबीटी कश्मीरी गेट
मोरीगेट लालबत्ती
पंचकुड्यां रोड गोल चक्कर
आजाद मार्केट चौक
बर्फखाना चौक
वाई पॉइंट केडी चौक
रामकुमार मार्ग
झंडेवालान गोल चक्कर
खोया मंडी
वाई पॉइंट फैज रोड से रानी झांसी रोड
ईदगाह गोल चक्कर