Manolo Marquez

भारतीय फुटबॉल की बदलेगी सूरत, ओलंपिक से स्पेन का ये दिग्गज बना कोच

खेल
Spread the love

Manolo Marquez: टी20 विश्व कप जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने जिस तरह गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के कोचिंग छोड़ने के बाद कोच बनाया वैसे ही अब फुटबॉल टीम को भी नया कोच मिल ही गया। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने स्पेन के अनुभवी कोच मानोलो मार्केज (Manolo Marquez) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ेः टीम चयन में चली गौतम ने बड़ी चाल, अय्यर सहित KKR के इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के हेड कोच के रुप में मानोलो मार्केज (Manolo Marquez) का अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘मार्केज का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। नेशनल फुटबॉल टीम की कोचिंग के लिए उन्हें रिलीज करने के लिए हम एफसी गोवा के भी आभारी हैं। आने वाले वर्षों में हम मार्केज के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम सफलता की नई कहानी लिखेगी।’

AIFF ने पिछले महीने ही भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाच को हटाने का फैसला किया था, जो करीब 5 साल तक इस पद पर बने रहे थे।

भारतीय मेंस फुटबॉल टीम का कोच बनने के बाद मानोलो मार्केज ने कहा, ‘भारत फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस देश को अपना दूसरा घर मानता हूं। मैं इस देश के साथ-साथ यहां के लोगों के साथ भी काफी जुड़ाव महसूस करता हूं। मैं राष्ट्रीय टीम की सफलता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं। एफसी गोवा का भी मैं बहुत आभारी हूं कि उसने हमें राष्ट्रीय टीम की मदद करने की छूट दी। मैं एआईएफएफ का भी आभारी व्यक्त करता हूं।’

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL में होगी गौतम अडानी की ग्रैंड एंट्री! इस चैंपियन टीम पर करेंगे कब्जा

55 वर्षीय मनोलो मार्केज (Manolo Marquez) को भारतीय फुटबॉल और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, खासकर युवाओं को कोचिंग देने का व्यापक ज्ञान और अनुभव है। पिछले कुछ सालों में कई राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को उनकी हैदराबाद एफसी टीम से बुलाया गया था। मार्केज 2020 से भारत में कोचिंग दे रहे हैं।

उन्होंने दो ISL क्लबों को कोचिंग दी है- उनका पहला कार्यकाल हैदराबाद FC (2020-23) के साथ था, इससे पहले कि वे FC गोवा (2023-वर्तमान) में चले गए। वह 2021-22 में हैदराबाद FC के साथ ISL कप विजेता हैं। कुल मिलाकर, मार्केज का स्पेन में एक व्यापक कोचिंग करियर रहा है।