Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी को लंबे इंतजार के बाद नया अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) मिल गया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अड्डेला सोसाइटी (Raksha Addela Society) में पहले अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) का चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में स्थानीय मतदाताओं ने बिल्डर के खिलाफ खुद को खड़ा किया। एओए के लिए 551 लोगों ने हां कहा, जिनमे से 465 AOA के मेंबर बने और 351 निवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर में कुछ बड़ा होने वाला है
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि सोसाइटी मे पिछले 5 साल वार्षिक से एओए (AOA) बनाने की कोशिश चल रही थी लेकिन बिल्डर ने कभी दिलचस्पी नहीं दिखाइ। इसी वजह से निवासियों ने खुद ही एओए बनाने का फैसला किया। और इस बात की शिकायत सोसाइटी के लोगों ने संबंधित अधिकारियों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार से की । कई कानूनी दाव-पेंच और उतार-चढ़ाव के बाद अंत में सोसायटी के लोगों की जीत हुई। 10/03/2023 को सोसाइटी में AOA के 10 बोर्ड सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिसके लिए कुल 20 प्रत्याशी मैदान में थे।
जानिए किसे कितने मिले वोट
इस चुनाव में रक्षा अड्डेला निवासी समाजसेवी राहुल राज ने जानकारी दी कि रविवार को संपन्न हुए चुनाव में नेफोवा (NEFOWA) की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सूरी भारद्वाज ने प्रेक्षक की भूमिका निभाई। इस चुनाव में सोसायटी के 351 मतदाताओं ने भाग लिया। 10 बोर्ड सदस्य प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा वोट 243, डि 603 की डॉ अनामिका तिवारी ने अर्जित करते हुए अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया।
इसी प्रकार क्रमशः I-1102 के नागेन्द्र सिंह ने 240, A-904 के अजय कुमार दुबे ने 219, B-1903 के सौरभ शर्मा ने 216, A-202 के दीपक गुप्ता ने 216, F 401 के अमित सहाय ने 214 , K 904 के मनोज लीलानी ने 208, H 002 के हर्श शंकर ने 207, F 404 के रामेश्वर गुप्ता ने 187 और E 701 के रोशन यादव ने 187 मत पाकर जीत दर्ज की।