Punjab

Punjab के Schools में जल्द लागू होगी ये योजना..CM Maan ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

पंजाब
Spread the love

Punjab के सीएम भगवंत मान ने केंद्र को इस योजना को लागू करने के लिए चिट्ठी लिखी।

Punjab: पंजाब के स्कूलों (Schools) में ये योजना जल्द ही लागू होगी। बता दें कि सीएम मान (CM Mann) ने केंद्र को पत्र लिख पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) को लागू करने की इच्छा जताई है। पंजाब को इस योजना के अनुसार 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों में पीनेयोग्य और साफ़ पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब को इस योजना के मुताबिक 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस योजना का उद्देश्य स्कूलों को अपग्रेड करना व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, 2020 (NEP) को प्रदर्शित करना है।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंजाब को मिलने वाली राशि रोक दी थी क्योंकि राज्य सरकार पहले पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) को लागू करने की इच्छुक नहीं थी। वहीं अब पंजाब सरकार ने इस योजना में इच्छा जताई है क्योंकि इस योजना के माध्‍यम से पंजाब के स्‍कूल भी अपडेट होंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश

इस संबंध में पंजाब के शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव (Kamal Kishore Yadav) ने केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार को लिखे पत्र में कहा कि इस मामले पर फिर से विचार किया गया और फैसला लिया गया कि पंजाब राज्य पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) को लागू करेगा। इसके बाद कहा गया कि इसके तहत योजना तैयार करने के लिए सांकेतिक बजट उपलब्ध कराया जाए और प्रबंध पोर्टल भी खोला जाए।