1 जनवरी 2024 से बदल दिया जाएगा Sim Card से जुड़ा ये नियम, सरकार ने दिया आदेश,जानिए क्या

Trending बिजनेस
Spread the love

Sim Card New Rules: 1 जनवरी 2024 से सिम से जुड़ा हुआ नया नियम लागू होगा, जानिए क्या है ये नियम और आपके लिए क्या क्या किए जाएंगे बदलाव।

ये तो आप भी जानते हैं कि बिना सिम के कोई भी फोन किसी काम का नहीं है। वहीं नए साल से डिजिटलाइजेशन को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार विभाग (Telecom Industry) ने ये जरूरी जानकारी दी है कि अब नया सिम कार्ड खरीदने पर ग्राहकों को केवल डिजिटल या ई केवाईसी ( e KYC) ही जमा करना होगा।

pic: social media

इसका ये मतलब हुआ कि पेपर बेस्ड केवाईसी ( Paper Based KYC) पर अब पूरी तरह से रोक लग जाएगी। सिम कार्ड का ये नया नियम 1 जनवरी 2024 से ही लागू कर दिया जाएगा। 1 जनवरी 2024 से टेलीकॉम कंपनियां केवल डिजिटल केवाईसी ही करेंगी।

वहीं, अब जब आप 1जनवरी यानि कि न्यू ईयर के बाद सिम खरीदने जायेंगे तो बायोमैट्रिक के जरिए आपकी डिटेल को पहले वेरिफाई किया जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि ये टेलीकॉम मिनिस्ट्री ( Telecom Ministry) का ये जबरजस्त नियम सभी कंपनियों के लिए ही लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: फोन में दिखे ये संकेत तो समझ लीजिए कि छुपा बैठा है वायरस, Google ने बताया सेफ रहने के तरीके

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ( Telecom Department) ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी करके ये बताया कि 1 जनवरी साल 2024 से Sim Card खरीदने के नियम में ये बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस लागू हुए नियम के तहत अब किसी भी ग्राहक को Sim Card लेने के लिए E KYC करना बेहद जरूरी होगा।

साथ ही ये जानना भी बेहद जरूरी है कि न्यू स्मार्टफोन के कनेक्शन को लेने के लिए बाकी जो नियम होंगें वही रहेंगे या इसमें भी किसी तरह का कोई बदलाव किया जाएगा। केवाईसी के बारे में यदि आपको नहीं पता तो वो ये होता है कि इसमें ग्राहक की पूरी इंफॉर्मेशन डिटेल में होती है। इसका फुल फॉर्म है “नो योर कस्टमर”।

READ: Sim Card Rules, Sim Card New Rules 2024, Telecom Department khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi