BCCI: साल 2023 भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ खट्टा और कुछ मीठा के तरह रहा क्योंकि रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में जहां एक तरफ भारतीय टीम (Team India) ने बिना कोई मैच हारे विश्वकप के फाइनल तक का सफ़र तय किया जिसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार ने जाते जाते साल में न भूलने वाला हार दे दिया।
ये भी पढ़ेंःबुमराह-सिराज के ख़ौफ़ से डरे बावुमा, भारत की ऐसी होगी प्लेयिंग-11
लेकिन इस साल भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन विश्वकप फाइनल को छोड़कर बेहतरीन रहा। टीम इंडिया ने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 65 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 45 में उसे जीत हासिल हुई और केवल 16 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच ड्रा रहे और इतने ही मैचों का नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया ने इस साल 6 सीरीज अपने नाम की हैं।
टीम इंडिया ने 2023 में 35 एकदिवसीय मैच खेले जिनमें से 27 में उसे जीत हासिल हुई और सात मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम ने इसी साल श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
वहीं अगर इस साल भारतीय खिलाड़ियों को मिले बीसीसीआई के द्वारा मैच फीस की करें तो इसमे शुभमन गिल कमाई के मामले में सबसे आगे रहे जिन्हें मैच फीस के रूप में सबसे अधिक पैसे मिले। भारतीय टीम को मैच फीस के रूप में टेस्ट में 15 लाख, वनडे में 6 लाख और टी20 में 3 लाख रुपये मिलते है।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubamam Gill) इस लिस्ट में 29 वनडे, 13 टी20 और 5 टेस्ट खेलकर टॉप पर हैं। वह इन मैचों में 2.88 करोड़ रुपये कमाकर पहले स्थान पर हैं। शुभमन गिल ने इस साल कुल 1584 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेज है जिन्हें इस साल मैच फीस के रूप में 2.67 करोड़ मिले।दोनो ही खिलाड़ियों ने इस साल 7 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले तो वहीं जडेजा ने कुल 7 टेस्ट 26 वनडे और 2 टी20 मैच खेले।
लिस्ट में इसके बाद आते है मोहम्मद सिराज जिन्होंने ने इस साल कुल 6 टेस्ट 25 वनडे और 2 टी20 मैच खेले है और उन्हें मैच फीस के रूप में कुल 2 करोड़ 46 लाख रुपये मिले है। तो वहीं इस साल सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले कुलदीप यादव को मैच फीस की रूप में 2 करोड़ 7 लाख रुपये मिले है। गेंद के साथ भी यादव के लिए यह साल शानदार रहा और वह 2023 में 49 विकेट के साथ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
2023 में सबसे ज्यादा मैच फीस लेने वाले भारतीय
1-शुभमन गिल-2.88 करोड़
2-विराट कोहली-2.67 करोड़
3-रोहित शर्मा-2.67 करोड़
4-रवीन्द्र जडेजा-2.67 करोड़
5-मोहम्मद सिराज-2.46 करोड़
6-कुलदीप यादव-2.07 करोड़
7-सूर्यकुमार यादव-1.95 करोड़
8-केएल राहुल-1.92 करोड़
9-ईशान किशन-1.65 करोड़
10-हार्दिक पांड्या-1.53 लाख